Wednesday, August 6, 2025

Patna: बिहार में डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बनाया गया फर्जी निवास प्रमाण पत्र, प्रशासन सकते में!

Patna: बिहार में फर्जी निवास प्रमाण पत्र के मामलों में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीननगर जोन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक फर्जी आवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया।

यह आवेदन 29 जुलाई 2025 को Application No. BRCCO/2025/17989735 के तहत दर्ज हुआ था।

आवेदन में न सिर्फ ट्रंप की फोटो लगाई गई थी, बल्कि एड्रेस के तौर पर “गांव- हसनपुर, वार्ड नं-13, पोस्ट- बकरापुर, थाना- मोहीउद्दीननगर, जिला- समस्तीपुर” लिखा गया।

आधार, फोटो, नंबर सब फर्जी

Patna: जब अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो फोटो, आधार नंबर, बारकोड और पता सभी फर्जी पाए गए।

इस फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद सर्किल अधिकारी ने आवेदन को तत्काल खारिज कर दिया।

Patna

आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, साइबर पुलिस जांच में जुटी

Patna: प्रशासन का मानना है कि यह हरकत जानबूझकर की गई ताकि सरकारी व्यवस्था की छवि को धूमिल किया जा सके।

मोहीउद्दीननगर के सर्किल अधिकारी ने बताया कि यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत गंभीर अपराध है।

इस मामले की शिकायत स्थानीय साइबर थाना में दर्ज कर दी गई है और IP एड्रेस व लॉगिन डिटेल्स की ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है।

इससे पहले भी बिहार में कई अजीब नामों से आवेदन दर्ज हुए हैं जैसे ‘डॉग बाबू’, ‘नीतीश कुमारी’, ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ आदि।

ऐसी घटनाएं साइबर सुरक्षा पर उठा रही सवाल

Patna: ये घटनाएं राज्य के डिजिटल सिस्टम की खामियों को उजागर कर रही हैं।

सरकार अब KYC सिस्टम को मजबूत करने और पोर्टल की तकनीकी जांच कराने की तैयारी कर रही है।

चुनावी मौसम में ऐसी घटनाएं न सिर्फ सरकार की डिजिटल दक्षता पर सवाल उठाती हैं, बल्कि साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी भी हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article