Pakistan: कंगाल पाकिस्तान तो अब बस ऐसा कोई देश ढूंढ़ती है जो उनकी मदद करे। आज उसके खाने के भी कोई ठिकाने नहीं रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने सऊदी अरब से मदद मांगी, और सऊदी अरब ने 2.2 अरब डॉलर का निवेश करने पर सहमति जताई है। इस्लामाबाद में एक बड़ा सऊदी प्रतिनिधिमंडल आया है, जहां दोनों देशों के बीच 26 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
Pakistan: 10 हजार एकड़ जमीन
इस समझौते के तहत, पाकिस्तान के पंजाब के खानेवाल में 10,000 एकड़ जमीन सऊदी अरब को खेती के लिए दी जाएगी। पाकिस्तान आज इतना भिखमंगा और बेबस हो चुका है कि वो अपनी जनता की खाद्य जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा है। अब पाकिस्तान सऊदी अरब पाकिस्तान की प्रमुख तेल कंपनी ‘रोल पाकिरतन’ के 77 प्रतिशत शेयर भी खरीदने जा रहा है जिसकी वजह से अब तेल तो पाकिस्तान का ही होगा लेकिन उस पर मालिकाना हक़ सऊदी अरब का हो जायेगा।
चीन को बजट देना
वहीं काम करने के लिए आये चीनी नागरिक भी अब उनके गले की फांस बन चुके हैं। उनके पास खाने के पैसे हो या न हो लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए 45 अरब रुपये का बजट निकलना ही पड़ा था। क्यूंकि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो चीन भी उनसे रिश्ते तोड़ देगा और अगर ऐसा होता है आने वाले समय में पाकिस्तान का अस्तित्व बिलकुल खत्म हो जायेगा।