Friday, May 2, 2025

Pahalgam Terror Attack: लश्कर के ठिकाने पर बनी हमले की साजिश, बेताब घाटी में छुपाये हथियार

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया। इस निर्मम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें पाकिस्तान की गहरी साजिश का खुलासा हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pahalgam Terror Attack: लश्कर के ठिकाने पर बनी हमले की योजना

रिपोर्ट के अनुसार इस हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी। इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सेना के सहयोग से अंजाम दिया गया। हमले की योजना लश्कर के पाकिस्तान स्थित मुख्यालय में बनाई गई थी और इसके लिए आतंकियों को पाकिस्तान से फंडिंग व दिशा-निर्देश लगातार मिल रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि आतंकी पाक-अधिकृत कश्मीर (POK) में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे।

दो आतंकियों की पहचान

हमले में शामिल दो मुख्य आतंकियों की पहचान हो गई है – हाशिम मूसा और अली उर्फ तल्हा भाई। दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं और लश्कर से जुड़े हुए हैं। इन्हें कश्मीर में स्थानीय निवासी आदिल ठोकर का सहयोग मिला, जो इन आतंकियों के लिए संपर्क सूत्र और मार्गदर्शक बना। NIA की रिपोर्ट में Over Ground Workers (OGW) की भूमिका भी उजागर हुई है। ये स्थानीय लोग होते हैं जो आतंकियों को पनाह, हथियारों की आपूर्ति, रास्तों की जानकारी और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराते हैं। जांच के दौरान 150 से अधिक लोगों के बयान लिए गए और OGW से जुड़े संदिग्धों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बेताब घाटी में छुपाया हथियार

घटनास्थल की 3D मैपिंग और घटनाक्रम के रिक्रिएशन से यह स्पष्ट हुआ कि आतंकियों ने हथियारों को बैसरन से सटे बेताब घाटी में छुपाया था। मौके से मिले खाली कारतूस व अन्य फॉरेंसिक सबूतों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। NIA के महानिदेशक के नेतृत्व में तैयार यह रिपोर्ट जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी। इसके आधार पर भारत पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र (UN) और FATF जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कार्रवाई की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: जिम में किसकी बॉडी बनती है जल्दी, वेजिटेरियन या नॉनवेजिटेरियन..जान लीजिये जवाब

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article