Operation Sindoor: PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस से दी पाकिस्तान को सबसे कड़ी चेतावनी देदी है। मोदी ने कहा कि भारत ने अब आतंकवाद के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींच दी है। अब अगर आतंकवाद भारत में आएगा तो उसका जवाब मिलेगा, जरूर मिलेगा।
आदमपुर एयरबेस से देश को दिया संदेश, दुश्मन को दी दो टूक चेतावनी
Operation Sindoor: पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज़ जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब भारत सिर्फ सहन नहीं करेगा, जवाब देगा… वो भी अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर। PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की नई सैन्य नीति का उदाहरण बताया और कहा कि अब आतंकवाद पर भारत की कार्रवाई “New Normal” बन चुकी है।
“जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीना गया, तब हमने आतंक का सिर कुचला”
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आर्मी जवानों से अपने संबोधन के दौरान कहा कि “जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तब हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। ये वही हिंदुस्तान है जो अब इंतज़ार नहीं करता, सीधे वार करता है।” उन्होंने इस दौरान बताया कि भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
“कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन सामना हिंद की सेना से हुआ”
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी चुपके से आए थे, कायरों की तरह हमला किया था, लेकिन भूल गए कि उन्होंने हिंद की सेना को ललकारा है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि एक मिसाल कायम की। ”
“आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब साफ है”
Operation Sindoor: PM मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर अब भारत पर कोई और आतंकी हमला हुआ, तो जवाब ज़रूर मिलेगा। वह भी ऐसा जवाब जिसकी गूंज सरहद पार तक सुनाई देगी।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब कोई असाधारण घटना नहीं, बल्कि भारत की नियमित रणनीति है।
“भारत की वायुसेना अब तकनीक की ताकत से भी दुश्मन को हराती है”
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज की भारतीय वायुसेना केवल हथियारों तक सीमित नहीं है। “अब हम डेटा, ड्रोन और डिजिटलीकृत युद्धनीति से दुश्मन को चौंकाते हैं। हमारी सेना अब 21वीं सदी की हाई-टेक युद्धनीति में भी दुनिया से पीछे नहीं है।”
“पाक के सिर्फ ठिकाने नहीं, नापाक इरादे भी तबाह हो गए”
Operation Sindoor: PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सिर्फ एयरबेस और आतंकी कैम्प ही नहीं मारे गए, बल्कि उनके घमंड और झूठ का भी अंत हो गया। “पाकिस्तान ने हमारे कई एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रहा। ऑपरेशन सिंदूर ने उनके दुस्साहस की जड़ें हिला दी हैं।”
“Made in India हथियारों ने चेतक जैसी रफ्तार दिखाई”
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी रक्षा उपकरणों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में… ये जो पंक्तियां महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई थीं, आज हमारे आधुनिक हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।”
“पाकिस्तानी फौज को भी सिखा दिया सबक”
PM मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ में आ गया है कि उसके यहां कोई ऐसी जगह नहीं बची है, जहां आतंकी आराम से बैठ सकें। “हम घर में घुसकर मारेंगे, और दुश्मन को बचने का एक भी मौका नहीं देंगे। पाकिस्तानी सेना को भी अब हमारी तीनों सेनाओं की ताकत का अहसास हो गया है।”
“भारत की भूमि पर बुद्ध भी हैं और गुरु गोबिंद सिंह भी”
प्रधानमंत्री ने भारत की शांतिप्रियता और शौर्य परंपरा को जोड़ते हुए कहा कि “भारत की भूमि पर बुद्ध भी जन्म लेते हैं और गुरु गोबिंद सिंह भी। अगर कोई अधर्म करेगा, तो हम शस्त्र उठाना और उनको सबक सीखना बखूबी जानते हैं। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की पंक्तियां दोहराते हुए कहा कि “सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं… तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।”
“हर भारतीय आपके पराक्रम का ऋणी है”
Operation Sindoor: PM मोदी ने अंत में कहा कि इस ऑपरेशन में पूरा देश भारतीय वायुसेना और सैनिकों के साथ खड़ा रहा। “ऑपरेशन सिंदूर एक सामान्य सैन्य अभियान नहीं, बल्कि ये भारत की आत्मा, नीयत और नीति का प्रतीक बन चुका है। हर देशवासी अपने जवानों और उनके परिवारों का हमेशा ऋणी रहेगा।”