Monday, May 19, 2025

Operation Sindoor: ज्योति मल्होत्रा के साथ साथ, कौन हैं वो 10 लोग, जिन पर गद्दारी का आरोप

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से देश की खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो चुकी हैं। इस हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने 8 मई से अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इन सभी पर भारत की सैन्य, रणनीतिक और खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने के आरोप लगे हैं। एजेंसियों की जांच अभी जारी है और कई अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है जिनका संपर्क सीधे या परोक्ष रूप से पाकिस्तान से बताया जा रहा है।

Operation Sindoor: पंजाब से गजाला और यमीन मोहम्मद की गिरफ्तारी

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सबसे पहले पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने गजाला और यमीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पाकिस्तान हाई कमीशन, नई दिल्ली में कार्यरत दानिश नामक अधिकारी से संपर्क थे।

ये लोग अक्सर वीज़ा कार्य के बहाने उससे मिलने जाते थे। जांच में सामने आया कि दानिश ने इन दोनों के मोबाइल नंबरों पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे भेजे थे। यह संपर्क संदेह के घेरे में आने के बाद खुफिया एजेंसियों ने इन पर नज़र रखी और सबूत मिलने पर गिरफ्तारी की गई।

हरियाणा से नोमान इलाही की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस ने 14 मई को हरियाणा से नोमान इलाही नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था। वह हरियाणा के पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और मूलतः उत्तर प्रदेश के कैराना गांव का रहने वाला है।

नोमान पाकिस्तान के कुछ एजेंट्स के संपर्क में था और उनसे डिजिटल माध्यमों से बातचीत करता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच भी हो रही है।

कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लों पकड़ा गया

हरियाणा के कैथल जिले से देविंदर सिंह ढिल्लों नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। उसने कबूला कि वह करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों – करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब की यात्रा के दौरान ISI एजेंट्स के संपर्क में आया।

इसके बाद वह लगातार पाकिस्तान से निर्देश प्राप्त कर रहा था और भारतीय सेना की गतिविधियों पर जानकारी साझा करता रहा।

हिसार में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी

हरियाणा के हिसार से पुलिस ने ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश के संपर्क में थी। भारत सरकार ने दानिश को 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी और उसके बाद तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है।

वहीं पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी और तब से वह लगातार संपर्क में रही। जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रही थी। उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े वीडियो भी साझा किए हैं। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है।

नूंह से पाकिस्तानी एजेंट अरमान गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले के थाना नगीना क्षेत्र के गांव राजाका से अरमान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से भारत की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजता था।

उसके खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और लगातार पूछताछ की जा रही है। उसकी गतिविधियों का नेटवर्क और अन्य सहयोगियों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ

ओडिशा के पुरी में रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि वह ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियों से परिचित हो सकती है। सितंबर 2024 में ज्योति पुरी गई थी और वहां प्रियंका से मुलाकात हुई थी।

एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि क्या प्रियंका को ज्योति के पाकिस्तान से संपर्क की जानकारी थी या वह भी किसी तरह जानकारी साझा कर रही थी।

नवांकुर चौधरी पर भी संदेह

एक अन्य यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी जांच के दायरे में है। उस पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। हालांकि उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस उसका डिजिटल डेटा खंगाल रही है और पूछताछ कर रही है। अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन मामला पूरी तरह बंद नहीं किया गया है।

यूपी के रामपुर से कारोबारी शहजाद की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक कारोबारी शहजाद को एसटीएफ ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। शहजाद पर आरोप है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देता था। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है और कथित तौर पर कपड़े व मसालों की तस्करी में भी शामिल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी यात्रा और वित्तीय गतिविधियों की जांच कर रही हैं।

जालंधर से मुर्तजा अली की गिरफ्तारी

गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी कर मोहम्मद मुर्तजा अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

उसकी गिरफ्तारी खुफिया एजेंसियों को मिली इनपुट के आधार पर हुई। पुलिस को शक है कि उसके पास और भी संवेदनशील जानकारी हो सकती है, जिस पर अब जांच केंद्रित की गई है।

यह भी पढ़ें: Supreme Court: भारत कोई धर्मशाला नहीं है, पहले ही यहां 140 करोड़ आबादी, श्रीलंकाई तमिलों को शरण की मांग पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article