Sunday, January 11, 2026

Old Bollywood Stories: जब ऐश्वर्या को डायरेक्टर ने छुआ तो खफा हो गए थे सलमान खान, सेट पर ही डायरेक्टर को लगायी थी लताड़

Old Bollywood Stories: एक समय सलमान और ऐश दोनों रिश्ते में बंधे हुए थे। उस समय सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव थे। इस ही के चलते उन्होनें एक बार बीच शूटिंग में डायरेक्टर के ऐश्वर्या को छूने पर सेट पर ही बुरी तरह से लताड़ लगा दी थी। आइये आपको उन दोनों की अधूरी प्रेम कहानी का ये दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

कभी ऐश्वर्या और सलमान के इश्क़ के किस्से बॉलीवुड के गलियों में खूब गूंजा करते थे। लेकिन कुछ आपसी मतभेदों के कारण उनकी ये जोड़ी टूट गयी। लेकिन उनके प्यार के किस्से आज भी खूब मशहूर है। ऐसे ही एक किस्सा ये भी है। जब ऐश्वर्या को डिरेकटर ने टच कर लिया था तो सलमान सेट पर ही गुस्से में तिलमिला गए थे।

वो डायरेक्टर और कोई नहीं संजय लीला भंसाली थे

Old Bollywood Stories: ये किस्सा हम दिल दे चुके की शूटिंग के टाइम का है। इस फिल्म की स्टोरीलाइन और गाने दोनों ने ही उस समय खूब सुर्ख़ियों बटोरी थी। और ये वही फिल्म जिस दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि जब सलमान ने सेट पर ऐश्वर्या को पहली बार देखा तब ही वो उन पर फ़िदा हो गए थे और वो उनको लेकर काफी पजेसिव भी थे।

फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने हाल ही में सेट के दौरान हुआ ये किस्सा बताया। उन्होनें बताया कि दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता था। एक बार ‘आंखों की गुस्ताखियां’ गाने की शूटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को एक सीन समझा रहे थे। इस दौरान उन्होनें एक हरकत को ऐश्वर्या को समझाने के लिए उनकी बांह को छू लिया और ये देखकर सलमान खान बुरी तरह से चिढ़ गए थे।

सलमान ने डायरेक्टर को बुरी तरह से लताड़ा

Old Bollywood Stories: दरअसल स्मिता जयकर ने हाल ही में मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि , “मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आया, जहां ऐश मेरे बगल में खड़ी थीं तो सलमान को घूमना था। इसलिए संजय जाते हैं और उन्हें (ऐश को) इस तरह छूते हैं, और वह ( सलमान) जाते हैं और कहते हैं, ‘संजय सर, आपने उसे ऐसे क्यों छुआ, आपको ऐश को ऐसे नहीं छूना चाहिए”। यही से पता चलता है सलमान ऐश के लिए कितने पजेसिव थे।

2001 में हुए थे दोनों अलग

कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन जल्द ही बिगड़ गयी और 2001 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। एक पुराने इंटरव्यू में, सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए, ऐश्वर्या राय ने एक बार कहा था कि उन्होंने रिश्ता खत्म करने का फैसला सलमान के शराबी व्यवहार के चलते लिया था। ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि उन्हें उस रिश्ते में मौखिक, शारीरिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार, बेवफाई और अपमान जैसे चीजें उन्हें मिली।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article