Wednesday, January 14, 2026

News: जम्मू-कश्मीर में जवानों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, सेना का दावा-“कुछ बड़ा करने आये थे”

News: पाकिस्तान से घुसपैठ कर आये आतंकियों ने कश्मीर रीजन में पिछले बिलकुल करीब असन मंदिर को आतंकियों ने निशाना बनाया। लेकिन ये हमला पिछले हमलों से दो मायनों में अलग था। पहला आतंकियों के पास एके-47, 3 एमएम गन जैसे बड़े और खतरनाक हतियार थे और दूसरा उन्होनें हथियारों के साथ किसी आबादी वाले एरिया को नहीं को बल्कि एक मंदिर को निशाना बनाया जो कि LOC के बिलकुल करीब था। ये हमला सोमवार सुबह 6 बजे हुआ। आतंकियों ने पूजा के वक्त लोगों को बंधक बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने बनाई मजबूत रणनीति

News: क्यूंकि ये हमला LOC के बिलकुल करीब था इससे निपटने के लिए सेना ने एक नयी और मजबूत रणनीति बनाई। उन्हें सार्वजिक जगह पर हिंसा से भी लोगों को बचाना था और मंदिर में फँसे लोगों की जान भी बचानी थी। सेना ने हमले की खबर मिलते ही पूरे इलाके को घेर लिया और क्यूंकि उन्हें मंदिर में फंसे लोगों की जान भी बचानी थी इसके लिए उन्होनें NSG कमांडोज़ को बुलाया जो कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए माहिर होते हैं। उन्होनें मंदिर से सबको बहार निकला और तीन में से एक पकड़ा गया और बाकी बचे दो आतंकी भाग गए।

दो आतंकियों को किया ढेर

फिर क्या था आतंकी विरोधी अभियान के लिए जम्मू-कश्मीर में पहली बार एनएसजी कमांडोज और बीएमपी-2 टैंक उतारे गए, जो नाइट विजन डिवाइस से लैस थे। रातभर ऑपरेशन चलता रहा, और सुबह होते ही ड्रोन और UAV की मदद से आतंकियों की स्थिति ट्रेस कर ली गई। सेना ने LOC के पास ही आतंकियों को घेरकर ढेर कर दिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article