News: पाकिस्तान से घुसपैठ कर आये आतंकियों ने कश्मीर रीजन में पिछले बिलकुल करीब असन मंदिर को आतंकियों ने निशाना बनाया। लेकिन ये हमला पिछले हमलों से दो मायनों में अलग था। पहला आतंकियों के पास एके-47, 3 एमएम गन जैसे बड़े और खतरनाक हतियार थे और दूसरा उन्होनें हथियारों के साथ किसी आबादी वाले एरिया को नहीं को बल्कि एक मंदिर को निशाना बनाया जो कि LOC के बिलकुल करीब था। ये हमला सोमवार सुबह 6 बजे हुआ। आतंकियों ने पूजा के वक्त लोगों को बंधक बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने बनाई मजबूत रणनीति
News: क्यूंकि ये हमला LOC के बिलकुल करीब था इससे निपटने के लिए सेना ने एक नयी और मजबूत रणनीति बनाई। उन्हें सार्वजिक जगह पर हिंसा से भी लोगों को बचाना था और मंदिर में फँसे लोगों की जान भी बचानी थी। सेना ने हमले की खबर मिलते ही पूरे इलाके को घेर लिया और क्यूंकि उन्हें मंदिर में फंसे लोगों की जान भी बचानी थी इसके लिए उन्होनें NSG कमांडोज़ को बुलाया जो कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए माहिर होते हैं। उन्होनें मंदिर से सबको बहार निकला और तीन में से एक पकड़ा गया और बाकी बचे दो आतंकी भाग गए।
दो आतंकियों को किया ढेर
फिर क्या था आतंकी विरोधी अभियान के लिए जम्मू-कश्मीर में पहली बार एनएसजी कमांडोज और बीएमपी-2 टैंक उतारे गए, जो नाइट विजन डिवाइस से लैस थे। रातभर ऑपरेशन चलता रहा, और सुबह होते ही ड्रोन और UAV की मदद से आतंकियों की स्थिति ट्रेस कर ली गई। सेना ने LOC के पास ही आतंकियों को घेरकर ढेर कर दिया