Thursday, July 31, 2025

New york: न्यूयॉर्क में हुआ गोलीकांड, चार लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली

New york: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सोमवार को मैनहट्टन की एक गगनचुंबी इमारत 345 पार्क एवेन्यू में हुई अंधाधुंध गोलीबारी ने पूरे शहर को हिला दिया। यह बिल्डिंग दुनिया की मशहूर कंपनियों जैसे एनएफएल और ब्लैकस्टोन का ऑफिस हब मानी जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में कार्यरत बांग्लादेशी मूल के एक बहादुर पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। गोलीबारी करने वाले हमलावर ने अंत में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

New york: अचानक फायरिंग शुरू की

न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन डेवन तमुरा के रूप में हुई है। वह अमेरिकी नागरिक था और कुछ दिन पहले ही लास वेगास से न्यूयॉर्क आया था।

बताया गया है कि वह मानसिक रूप से परेशान था और अपने साथ एक असॉल्ट राइफल लेकर 345 पार्क एवेन्यू की इमारत में घुस गया। सुबह लगभग 9 बजे के आसपास उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

तीन साल से न्यूयॉर्क पुलिस में कार्यरत

घटना के समय बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात दिदारुल इस्लाम नाम के पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन तभी हमलावर की गोली उन्हें लगी और वे मौके पर ही शहीद हो गए।

दिदारुल बांग्लादेशी मूल के थे और पिछले तीन साल से न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में कार्यरत थे। वे बेहद जिम्मेदार और निष्ठावान अधिकारी माने जाते थे।

हमलावर ने खुद को मारी गोली

फायरिंग के दौरान हमलावर ने एक महिला और दो अन्य लोगों को भी निशाना बनाया। फिर वह बिल्डिंग की 33वीं मंजिल पर गया, जहां उसने एक और व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

न्यूयॉर्क पुलिस ने घटनास्थल को तुरंत घेर लिया और सैकड़ों कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तमुरा किसी भी आतंकी संगठन से जुड़ा नहीं था, लेकिन उसके पास वैध हथियार नहीं था। अब उसके मानसिक इतिहास और मकसद की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे न्यूयॉर्क में शोक की लहर दौड़ गई है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने पुलिसकर्मी दिदारुल को ‘सच्चा हीरो’ बताया। उन्होंने कहा, “दिदारुल ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई लोगों की जान बचाई।

वे एक आदर्श अधिकारी थे।” मेयर ने यह भी जानकारी दी कि दिदारुल अपने पीछे दो छोटे बच्चे और एक गर्भवती पत्नी छोड़ गए हैं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article