यूपीआई लिमिट बढ़ी: डिजिटल इंडिया के बढ़ते कदमों के बीच नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब यूपीआई (UPI) से लेन-देन करने वाले लोगों को और ज्यादा सुविधा मिलने वाली है।
NPCI ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) यानी दुकानों, बिज़नेस और सर्विस सेक्टर को किए जाने वाले पेमेंट की सीमा को 10 लाख रुपए प्रतिदिन कर दिया है।
पहले यह सीमा काफी कम थी, लेकिन अब इसका फायदा सीधे उन लोगों को होगा जो बड़े लेन-देन करते हैं।
वहीं, पर्सन-टू-पर्सन (P2P) यानी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपए प्रतिदिन ही रहेगी। यह नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू होगा।
Table of Contents
यूपीआई लिमिट बढ़ी: इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट में राहत
यूपीआई की मदद से अब इंश्योरेंस प्रीमियम और कैपिटल मार्केट यानी शेयर बाजार में निवेश करना पहले से आसान हो जाएगा।
पहले इन क्षेत्रों में एक बार में सिर्फ 2 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकता था, लेकिन अब यह लिमिट 5 लाख रुपए कर दी गई है।
साथ ही, 24 घंटे में अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लेन-देन संभव होगा। यह बदलाव निवेशकों और इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स दोनों के लिए बड़ी राहत है।
क्रेडिट कार्ड बिल और आईपीओ भुगतान
क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए भी नई सुविधा शुरू की गई है। अब यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपए तक का क्रेडिट कार्ड बिल चुकाया जा सकेगा।
हालांकि, प्रतिदिन की अधिकतम सीमा 6 लाख रुपए होगी। वहीं, IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में निवेश करने वालों के लिए लिमिट 5 लाख रुपए ही रहेगी।
यात्रा, टैक्स और ज्वैलरी खरीद पर नई सीमा
- ट्रैवल सेक्टर: अब एक बार में 5 लाख रुपए तक का पेमेंट संभव होगा। पहले यह सीमा सिर्फ 1 लाख रुपए थी।
- गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस: यहां टैक्स और ईएमडी पेमेंट भी अब 5 लाख रुपए तक किए जा सकते हैं।
- ज्वैलरी खरीद: सोना-चांदी या ज्वैलरी की खरीदारी करने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। पहले एक बार में सिर्फ 1 लाख रुपए तक पेमेंट की अनुमति थी, अब यह सीमा 2 लाख रुपए हो गई है। वहीं, दैनिक सीमा 6 लाख रुपए तय की गई है।
लोन, ईएमआई और टर्म डिपॉजिट
जो लोग लोन और ईएमआई का भुगतान यूपीआई के जरिए करना चाहते हैं, उनके लिए भी लिमिट बढ़ा दी गई है। अब एक बार में 5 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा और प्रतिदिन की सीमा 10 लाख रुपए होगी।
इसके अलावा, टर्म डिपॉजिट्स के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग पर भी अब 5 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन संभव होगा। यानी बैंकिंग सेक्टर से जुड़े डिजिटल लेन-देन और ज्यादा आसान बन जाएंगे।
विदेशी मुद्रा भुगतान
विदेश यात्रा करने वाले या विदेश से जुड़ा कोई वित्तीय काम करने वाले लोगों के लिए भी राहत की खबर है। अब फॉरेन एक्सचेंज (Forex Transaction) के जरिए यूपीआई से 5 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा।
डिजिटल पेमेंट का भविष्य
भारत में डिजिटल पेमेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यूपीआई ने देश में कैशलेस ट्रांजैक्शन को नई पहचान दी है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े कारोबारी तक, हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है।
अब NPCI द्वारा बढ़ाई गई यह लिमिट डिजिटल लेन-देन को और मजबूती देगी। इस बदलाव से इंश्योरेंस, निवेश, यात्रा, ज्वैलरी, लोन और विदेशी ट्रांजैक्शन जैसे कई सेक्टर्स में ग्राहकों को फायदा होगा।
साथ ही, बड़े लेन-देन करने वाले व्यापारी और निवेशक अब बिना किसी दिक्कत के यूपीआई से बड़ी रकम का भुगतान कर पाएंगे।