Nepal Plane Crash :बुधवार को सुबह नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी। विमान के पायलट की भी हालत काफी क्रिटिकल बताई जा रही है।
Nepal Plane Crash : नेपाल में तकरीबन डेढ़ साल बाद फिर से एक प्लेन क्रैश हो गया। ये विमान हादसा काफी भयावह था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है। ये हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू में ताकूफ के समय हुआ। विमान में कुल 19 लोग सवार थे। ये विमान सौर्य एयरलाइन्स का था जिसने सुबह त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हालांकि अभी तक हादसे का कोई कारण सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि ये विमान रनवे से फिसल गया था जिसके कारन वो क्रैश हो गया। टेक्निकल टीम अभी इस मामले कि जांच कर रही है।
नेपाल में पहले भी हुए ऐसे हादसे
नेपाल में ये विमान क्रैश का पहला हादसा नहीं है। वहां इससे पहले साल 2023 में इतना ही भयावह विमान हादसा हुआ था जिसमें 68 लोगों की वहीँ मौके पर ही मौत हो गयी थी। इस हादसे में यति एयरलाइन्स का प्लेन काठमांडू से लगभग 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हुआ था। और इत्तेफाक देखिये आज जो विमान क्रैश हुआ है वो भी पोखरा ही जाने वाला था।
विमान हादसे में मारे जाते हैं सैंकड़ों लोग
नेपाल में बड़ा विमान हादसा जनवरी, 2023 में हुआ था। यति एयरलाइंस के एक विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गयी थी। ये हादसा लम्बे समय तक दुनिया भर में चर्चा का विषय बना रहा। मई, 2022 में नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में भी एक विमान क्रैश हुआ था जिसमें 4 भारतीयों समेत 22 लोग अपनी जान गंवा बैठे। 2018, मार्च के महीने में काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे परएक और बड़ा हादसा हुआ था। यहां से 67 यात्रियों और 4 चालक दल को लेकर ले जा रहा यूएस-बांग्ला एयरलाइन का विमान क्रैश हो गया और इसमें सवार 49 लोगों मर गए। फरवरी, 2016 में भी नेपाल के कालीकोट जिले में 11 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश हुआ था।
नेपाल में इतना विमान क्रैश क्यों होते हैं
दरअसल नेपाल के सभी एयरपोर्ट्स पहाड़ों से घिरे हैं। जिसके कारण यहां लैंडिंग और टेकऑफ में काफी दिक्कत होती है। यहां के किसी भी एयरपोर्ट पर कोई अपडेट तकनीक नहीं है, जिसकी वजह से यहां का लैंडिंग सिस्टम ठीक नहीं है। यहां पायलट की एक छोटी सी गलती बड़े हादसे में बदल सकती हैं। नेपाल के एयरपोर्ट्स में सुरक्षा नियम भी ठीक नहीं है। हर साल नेपाल में विमान क्रैश के हादसे होते ही होते हैं।
ये भी पढ़ें: Union Budget 2024: सरकार ने किया मुद्रा लोन सीमा को बढ़ाने का ऐलान