NEET PG 2024: नीट के एग्जाम के राष्ट्रीय सरकार ने इस बार ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमें पेपर लीक होने के चांसेस बिलकुल जीरो हैं। एग्जाम का क्वेश्चन पेपर परीक्षा से महज 2 घंटे पहले तैयार किया जायेगा। इसमें आये सभी सवाल कोड पर आधारित होंगे।
नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट की घोषणा अगले हफ्ते तक की जा सकती है। मीडिया में आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम 15 अगस्त तक आयोजित किया जा सकता है।राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने इस बार पेपर लीक जैसे चीजों से बचने के लिए, फुल प्रूफ सिस्टम तैयार किया है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. मीनू वाजपेयी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि एग्जाम से महज कुछ घंटे पहले ही हम पेपर बनाये जायेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को होना था, लेकिन 22 जून को एग्जाम को पेपर लीक की खबरें सामने आने के कारण कैंसिल कर दिया गया। एग्जाम सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित किए गए केंद्र (centers) में होंगे। अभी फिलहाल एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गयी है।
परीक्षा को लेकर लगातार गृह मंत्रालय में मीटिंग का दौर जारी
डॉ. मीनू वाजपेयी ने मीडिया में ये भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पूरे मामले को खुद निर्धारित करेगा। उन्होंने कहा कि सर्ट इन (भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम) और साइबर क्राइम टीम की निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। इस परीक्षा को लेकर लगातार गृह मंत्रालय में मीटीं का दौर जारी है।
परीक्षा के मात्र 2 घंटे पहले तैयार होगा क्वेश्चन पेपर
नीट पीजी की परीक्षा पिछले 40 साल से भी अधिक समय से राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड आयोजित करता आ रहा है और आज तक कभी इस एग्जाम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, लेकिन पेपर लीक के इस मामले ने सभी को शक के घेरे में ला खड़ा कर दिया है। इसलिए इस बार परीक्षा के पेपर परीक्षा से मात्रा 2 घंटे पहले तैयार किये जायेंगे।
पेपर लीक से तैयार किया गया फुल प्रूफ सिस्टम
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने सभी चीजों का फिर से मुआयना किया है और साड़ी जानकारी को सरकार के साथ सांझा किया गया है। जहां भी संभावना हो सकती हैं किसी परीक्षा में पेपर लीक होने की चीटिंग की उन सभी की जांच करने के लिए एक अलग से एजेंसी तैयार की गयी है।
क्वेश्चन होंगे कोड बेस्ड
किसी खास सर्वर की मदद से 230000 बच्चों के लिए सवाल तैयार किया जाएगा। टीसीएस ( टाटा कन्सेलटेंसी) को इसके लिए फाइनल किया गया है। सर्वर से जब सवाल generate होगा तो यह इन्क्रिपटेड होगा। यह पूरा कोड पर निर्धारित होगा जिसे सेंटर्स पर ही डिकोड किया जायेगा।
आंसर शीट कैसे होंगी चेक
सभी क्वेश्चन पेपर के उत्तर की जांच अब टाटा कंसल्टेंसी नहीं बल्कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड खुद करेगा। राष्ट्रीय परीक्षा परिषद के कार्यालय में ही सारे स्टूडेंट की आंसर शीट्स की चेकिंग होगी।
ये भी पढ़ें: Parliament Speech: पीएम मोदी बोले- “आदमखोर जानवर की तरह कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया”