Wednesday, July 2, 2025

MUMTAZ BEAUTY SECRET: 77 की उम्र में भी खूबसूरती पर राज कर रही हैं मुमताज, बोलीं- ‘जरूरत पड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी भी कराऊंगी’

MUMTAZ BEAUTY SECRET: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी ब्यूटी रूटीन है। 77 साल की उम्र में भी वो जिस आत्मविश्वास और खूबसूरती के साथ लोगों के सामने आ रही हैं, उसने हर उम्र की महिलाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुमताज का मानना है कि खूबसूरत दिखना कोई गुनाह नहीं है, और अगर इसमें थोड़ा बाहरी सहारा लेना पड़े, तो वह भी स्वीकार्य है।

MUMTAZ BEAUTY SECRET: “हर चार महीने में करवाती हूं फिलर्स”

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने बेझिझक स्वीकार किया कि वह हर चार महीने में अपने चेहरे पर फिलर्स लगवाती हैं। उनका कहना है, “मैंने कोई फेसलिफ्ट नहीं करवाई है, लेकिन जब बहुत थकान महसूस होती है और चेहरा ढलने लगता है, तो हल्के से बाएं और दाएं हिस्से पर फिलर लगवा लेती हूं। दो महीने तो आराम से निकल जाते हैं। मुझे अब तक किसी ऑपरेशन की जरूरत नहीं महसूस हुई।”

“जरूरत पड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी भी कराऊंगी”

MUMTAZ BEAUTY SECRET: मुमताज की सोच बेहद स्पष्ट है — अगर आपको लगता है कि आपके लुक्स में कोई कमी है, तो उसे सुधार लेना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा, “हर कोई अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहता है। अगर मुझे लगे कि कहीं कुछ सुधार करना है, तो मैं जरूर करूंगी। चाहे वो प्लास्टिक सर्जरी ही क्यों न हो। अगर इससे मैं सुंदर दिखती हूं, तो क्यों नहीं? हर किसी को अपनी इच्छा से ऐसा करने का हक है।”

ब्यूटी के साथ फिटनेस भी है फोकस में

मुमताज की सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस भी उतनी ही चर्चा में है। वो हर दिन एक घंटे से ज्यादा एक्सरसाइज करती हैं और शाम 7 बजे के बाद खाना नहीं खातीं।

“अगर आप एक्सरसाइज नहीं करेंगे, तो आप अच्छे नहीं दिखेंगे। सिर्फ बाहरी ट्रीटमेंट से कुछ नहीं होता, खुद के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है,” उन्होंने कहा।

पर्दे से दूर लेकिन चर्चा में कायम

MUMTAZ BEAUTY SECRET: 90 के दशक की फिल्म ‘आंधियां’ में शकुंतला का किरदार निभाने के बाद मुमताज ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उनकी शादी और पारिवारिक जिम्मेदारियों ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन आज, जब उन्होंने अपने सौंदर्य और आत्म-स्वीकृति को लेकर खुलकर बातें कीं, तो उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है — हौसला और सोच जवान होनी चाहिए।

MUMTAZ BEAUTY SECRET: बदलते दौर की नई सोच

आज के दौर में जब युवा एक्ट्रेसेस भी एजिंग को लेकर चिंतित रहती हैं, मुमताज का यह आत्मविश्वास प्रेरणा बनकर उभरता है। उनका ये बयान उन सभी महिलाओं के लिए एक सशक्त संदेश है जो उम्र बढ़ने के डर से खुद को पीछे खींच लेती हैं। मुमताज का कहना साफ है —

“अगर बदलाव से आप बेहतर महसूस करते हैं, तो वह बदलाव आपको ज़रूर करना चाहिए। सुंदर दिखना कभी भी शर्म की बात नहीं हो सकती।”

MUMTAZ BEAUTY SECRET: मुमताज ने न सिर्फ पर्दे पर बल्कि अब पर्दे के बाहर भी अपनी सोच और स्टाइल से लोगों के दिल जीत लिए हैं। उनकी बातें ये साफ करती हैं कि उम्र चाहे जो भी हो, खुद से प्यार करना और खुद को बेहतर बनाना हमेशा ज़रूरी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article