Friday, October 31, 2025

Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमांइड 160 लोगों के हत्यारे तहव्वुर राणा को भारत भेजेंगे ट्रंप, जानें कैसे हुआ संभव?

Mumbai Attack: साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले का मास्टरमांइड तहव्वुर राणा अब भारत आने वाला है। अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया और उसे भारत भेजने की मंजूरी दे दी। तहव्वुर राणा 26/11 आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड है। तहव्वुर राणा पर मुंबई आकर रेकी करने का आरोप है। इसके अलावा राणा पर लश्कर और आईएसआई के लिए भी काम करने का आरोप है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अमेरिकी कोर्ट में 21 जनवरी को याचिका खारिज

तहव्वुर राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी। अमेरिकी अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है। (Mumbai Attack) आतंकी राणा फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है।

Mumbai Attack: 160 लोगों की जान गई थी मुंबई हमले में

आतंकी तहव्वुर राणा एक समय में पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था और उस पर 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों में शामिल होने का आरोप है। यह हमला ऐसा था जिसे भारत कभी नहीं भूल पाएगा। (Mumbai Attack) 26 नवंबर की रात से लेकर 29 नवंबर की सुबह तक मुंबई में मौत का तांडव मचा रहा। पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते मुंबई आए दस आतंकवादियों ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन, ताज होटल, अस्पताल और यहूदी सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाया। इस हमले में 20 सुरक्षाकर्मियों समेत 160 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।

यह भी पढ़े : Air India Express Baggage Allowance: एयर इंडिया ने बैगेज पालिसी में किया बदलाव, बच्चो के साथ सफर करना हुआ आसान

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article