Saturday, November 23, 2024

MP News: MP हाईकोर्ट ने कहा- ‘UCC को धरातल पर उतारने की जरूरत, तीन तलाक अंधविश्वास’

Court Comment on UCC, Triple Talaq: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता (UCC) और तीन तलाक को लेकर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) को कागजों की जगह अब जमीन पर उतारने की जरूरत है। इससे रूढ़िवादी प्रथाओं पर लगाम लग सकती है। कोर्ट ने यह टिप्पणी तीन तलाक के एक मामले को सुनते हुए की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल वर्मा ने कहा कि समाज में कई निंदनीय, कट्टरपंथी, अंधविश्वासी और अति-रूढ़िवादी प्रथाएं प्रचलित हैं, जिनसे आस्था और विश्वास के नाम पर दबाया जाता रहा है। हालांकि, भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का समर्थन किया गया है, लेकिन इसे केवल कागज़ों पर नहीं बल्कि असलियत में बदलने की जरूरत है।

देश में UCC की आवश्यकता समझने की जरूरत

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा कि 2019 में तीन तलाक को अवैध घोषित करते हुए 2019 में भारत की संसद ने कानून पास किया था जो अच्छा कदम था, लेकिन फिर भी मारे जनप्रतिनिधियों को इतने वर्ष यह जानने में लग गए कि तीन तलाक असंवैधानिक और समाज के लिए बुरा है।

कोर्ट ने कहा कि हमें बहुत जल्द ही देश में UCC की आवश्यकता समझने की जरूरत है। कोर्ट ने यह सारी टिप्पणियां तीन तलाक के एक मामले को सुनते हुए की। कोर्ट में दो महिलाओं ने राहत की माँग करते हुए अपील लगाई थी। इन महिलाओं पर घर की बहू ने दहेज मांगने, मारपीट और प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था।

देश भर में जोर पकड़ रहा UCC का मुद्दा

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश भर में UCC का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। कई भाजपा शासित राज्य इसे लागू करने की तैयारी में हैं। उत्तराखंड में धामी सरकार इसे लागू भी कर चुकी है और इसके क्रियान्वन पर काम चल रहा है। भाजपा ने भी लगातार UCC को व्यापक तरीके से लागू किए जाने की वकालत की है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article