पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: सुबह अपनी ऑंखें खोलने से लेकर रात में बंद करने तक, हम लोग हज़ारों`बार अपना फ़ोन चेक करते है।
एक नोटिफिकेशन को चेक करने के लिए उठाया गया फ़ोन न जाने कब हमारे 1-2 घंटे ले जाता है।
ऐसे में पूरा दिन फ़ोन से चिपके रहना कितना आपके स्वस्थ्य को कितना नुक्सान पहुँचता है इस बात का आप को अंदाज़ा भी नहीं है।
आजकल लोग अलार्म की आवाज़ से अपनी ऑंखें तो खोल लेते है पर उनकी नींद तब ही खुलती है जब वो थोड़ी देर अपना इस्तेमाल कर लेते है।
पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: उठते ही सबसे पहले हाँथ अपने आप मोबाइल की तलाश करता है और उसपे किसका मैसेज आया,देश में क्या हुआ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ईमेल या ऑफिस ग्रुप में क्या चल रहा है यह सब देखें बिना तो मनो दिमाग काम ही नहीं करता की करना क्या है।
आज इंसान सुबह बिना चाय के भले ही रह ले मगर बिना फ़ोन के नहीं रह सकता। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आदत हमारी सेहत और दिमाग पर कितना नेगेटिव असर डाल रही है? आइए जानते हैं।
Table of Contents
पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: आंखों और शरीर पर बुरा असर
मोबाइल की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों के लिए किसी जहर से कम नहीं है। सुबह-सुबह इसे देखने से आंखों में जलन, सूखापन और सिरदर्द होने लगता है।
वहीं, लेटे-लेटे मोबाइल इस्तेमाल करने से शरीर का पोस्चर खराब होता है, जिससे गर्दन और पीठ का दर्द आम समस्या बन जाती है।
लंबे समय तक ये आदत बनी रहे तो स्पाइन की गंभीर प्रॉब्लम तक हो सकती है।
स्ट्रेस और एंग्जाइटी बढ़ना
पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: जैसे ही सुबह उठकर सोशल मीडिया खोलते हैं, तो सबसे पहले सामने आता है – किसी का नया पोस्ट, डरावनी खबरें या फिर ऑफिस की टेंशन भरी ईमेल्स।
दिन की शुरुआत ही चिंता और तनाव से होती है।
अचानक नोटिफिकेशन और स्क्रीन की चमक दिमाग को बिना तैयारी के बोझिल कर देती है, जिससे बेचैनी और थकान जल्दी महसूस होती है।
पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: दिमाग पर नेगेटिव असर
सुबह का वक्त दिमाग के लिए एक नई स्लेट की तरह होता है। इस समय सकारात्मक सोच और अच्छी बातों से शुरुआत करनी चाहिए।
लेकिन जब दिन की शुरुआत स्क्रीन पर ढेर सारी जानकारी और नोटिफिकेशन से होती है, तो दिमाग थक जाता है।
इसका असर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पर पड़ता है, फैसले लेने में कठिनाई होती है और व्यक्ति दिनभर चिड़चिड़ापन महसूस करता है।
काम और पढ़ाई पर असर
पूरा दिन फ़ोन चलाने के नुकसान: मोबाइल की लत सीधे-सीधे फोकस को खत्म करती है। सुबह उठते ही स्क्रीन देखने से दिमाग बोझिल हो जाता है और पढ़ाई या काम पर ध्यान नहीं लगता। इसका नतीजा होता है – काम में गलतियां, पढ़ाई में मन न लगना और धीरे-धीरे परफॉर्मेंस का गिरना।