Wednesday, January 8, 2025

MNIT Convocation: समान अवसर मिले तो अधिक उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं बेटियां – द्रौपदी मुर्मू

President Draupadi Murmu in MNIT: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। राष्ट्रपति के साथ राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े भी समारोह में उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राष्ट्रपति ने कहा कि एमएनआईटी विदेशी संस्थाओं के साथ मिलकर शोध का काम कर रही है। औद्योगिक क्रांति के दौर में चुनौतियों के साथ नए-नए अवसर भी आ रहे हैं। एआई और डाटा इंटेलिजेंस की स्थापना इस संस्थान की ओर से की गई, जो समय की मांग है। यही नहीं इस बार पहली बार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने अपने नाम के पौधे लगाए हैं, जिनकी वो अगले 4 साल तक देखभाल भी करेंगे।

रोजगार देने वाले बनें छात्र : राज्यपाल

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने डिग्रियां प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज में अपना योगदान दें। नैतिक गुणों का विकास करें। प्रकृति के साथ तालमेल बनाए और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता रखें। उन्होंने कहा कि छात्रों को आज रोजगार पाने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बनना चाहिए, ताकि उनके अर्जित तकनीकी ज्ञान का उपयोग राष्ट्र के विकास में हो सके।

भारत के विकास में सभी योगदान दें : सीएम

सीएम भजनलाल ने कहा कि आज भारत दुनिया में अपना मुकाम बना रहा है। ऐसे में आज जरूरत है कि सभी भारत के विकास में समान रूप से अपना योगदान दें। साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस साल 1 और 5 साल में चार लाख भर्तियां करेगी। इसके अलावा युवा नीति 2024 लाई जा रही है, ताकि युवाओं की प्रगति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके और स्किल पॉलिसी लाकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। सीएम ने कहा कि स्किल पॉलिसी के तहत डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षित दिया जाएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article