Tuesday, January 27, 2026

मिर्जापुर में जिम की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, 4 जिम सील, 4 आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर में जिम की आड़ में धर्मांतरण का आरोप: मिर्जापुर में धर्मांतरण से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है।

आरोप है कि जिम की आड़ में युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन पर धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा था।

मामला सामने आते ही पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए चार जिम को सील कर दिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि करीब 35 हिंदू युवतियां कथित तौर पर आरोपियों के निशाने पर थीं।

पीड़ित युवतियों की शिकायत से खुला मामला

मिर्जापुर में जिम की आड़ में धर्मांतरण का आरोप: यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब दो युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

युवतियों ने आरोप लगाया कि जिम जाने के दौरान उनसे पहले दोस्ती की गई और धीरे-धीरे भरोसा जीतने के बाद उन पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

चार आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक जिम संचालक भी शामिल था। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं।

इसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। इस तरह कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सभी आरोपियों से अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।

जिम की आड़ में बनाया जाता था दबाव

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विशेष समुदाय द्वारा संचालित इन जिम में आने वाली युवतियों से पहले सामान्य बातचीत के जरिए दोस्ती की जाती थी।

फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाई जाती थीं। इसके बाद धार्मिक बातों को लेकर चर्चा शुरू होती और अंत में धर्मांतरण के लिए मानसिक दबाव बनाया जाता था।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह सब किसी संगठित योजना के तहत किया जा रहा था या नहीं।

मोबाइल फोन से मिले अहम सबूत

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मोबाइल की जांच में कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें 30 से 40 युवतियों की तस्वीरें और वीडियो पाए गए हैं। इन सभी डिजिटल साक्ष्यों की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और सख्त रुख

मामले को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण से जुड़े मामलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक ने साफ कहा कि योगी सरकार दोषियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

एसपी सिटी नितेश कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े सभी जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जांच हर पहलू से की जा रही है और अगर इसमें और लोग शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है और जांच लगातार जारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article