Thursday, September 19, 2024

#MELODI MOMENT: “Hello From Melodi Team ” एक बार फिर चर्चा में जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की जोड़ी, दोनों ने खुद दिया meme page को कंटेंट

Must read

#MELODI MOMENT, G-7 Summit 2024: हाल ही में G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी इटली पहुंचे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को हमारा आधा भारत भाभी कहता है, और जब ये दोनों मिले भी नहीं थे तब ही से x पर #melodi ट्रेंड कर रहा था। जब ये मिले तो कुछ इस तरह तेजी से इनकी ली गयी सेल्फी और वीडियो वायरल हो रहा जिसमे वो सभी meme pages और #melodi टीम को हेलो बोलते नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बता दें कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी 13 जून को G-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। तीन बाद आज 15 जून को पीएम मोदी भारत लौट आये हैं। इस दौरान सभी देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की। इन सब में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जो वायरल हो रहा है वो है जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात के फोटोज और वीडियोस।

#MELODI MOMENT: देखें ये वायरल वीडियो, जॉर्जिया ने x हैंडल पर किया शेयर

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने x पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा “Hi friends, from #Melodi” जिसने इंटरनेट पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।

 

दोनों की ये सेल्फी भी खूब चर्चा में

उनकी भारत वापसी के बाद अब दोनों की ली गयी ये सेल्फी भी खूब वायरल हो रहे हैं। इस सेल्फी में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे है। ऐसा लगता ही जैसे “match made in heaven” है जैसे प्रतिक्रियाएं लोग इस सेल्फी के नीचे कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं। इस समिट में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्ते कर उनका स्वागत किया था। इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर छा गयी थी।

इटली की प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए Invite करने और सभी शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद’।

 

G-7 में कई नेताओं से मिले पीएम मोदी

इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, तुर्किये के जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला,राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में सात देशों ने हिस्सा लिया। वो देश थे ब्रिटेन, अमेरिका,फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा और जापान।

ये भी पढ़ें: J&K: तीनों सेना प्रमुख, IB व R&AW के मुखिया, NSA, LG… कश्मीर में ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article