Thursday, December 25, 2025

Meerut: प्रेमी के साथ मिलकर पति का घोंटा गला, फिर कमरे में छोड़ा सांप

Meerut: मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। दरिंदगी की दांस्ता यहीं खत्म नहीं होती, फिर दोनों ने मिलकर उसकी लाश को जमीन पर लेटाया और उसके शव के ऊपर सांप छोड़ दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Meerut: हत्या की रची साजिश

परिजनों और गांववासियों को ऐसा लगे की अमित की हत्या नहीं बल्कि सांप के काटने से मौत हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अमित मिक्की की मौत 12 अप्रैल को हुई थी। इसको लेकर उसकी पत्नी ने घर वालों को बताया कि उसके पति की मौत सांप के काटने की वजह से हुई थी, लेकिन बहू की बातों पर शक करते हुए परिजनों ने पुलिस को मौत की सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

झोले में छिपाकर लाया

मेरठ पुलिस ने अकबरपुर सादात गांव में अमित उर्फ मिक्की की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एसपी राकेश मिश्रा के मुताबिक रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित की हत्या की साजिश एक हफ्ते पहले ही रची थी। 12 अप्रैल की रात रविता अपने पति अमित के साथ शाकुंभरी गई थी। लौटते समय उसने अमरदीप को फोन कर एक ज़हरीला वाइपर सांप लाने को कहा। इस पर अमरदीप ने 1000 रुपये में एक सपेरे से सांप खरीदा और उसे झोले में छिपाकर ले आया।

गला दबाकर हत्या

फिर रविता ने रात में अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद शव को चारपाई से उतारकर जमीन पर लेटा दिया। इससे लोगों को लगे की अमित की मौत सांप के काटने की वजह से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब पोस्टमार्टम को भेजा तो उसमें ये खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला दबाने की वजह से हुई थी। वहीं सांप के काटने के निशान बॉडी पर बाद में बनाये गए है।

पूरी रात किया सांप को कंट्रोल

पुलिस जांच में पता चला है कि रविता और अमरदीप का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है और मजदूरी का काम करते है। काम के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फिर प्रेम प्रसंग में आ गए। जब अमित को दोनों के रिश्तों की भनक लगी तो वो इसका विरोध करता था रविता ने बताया कि हत्या का आइडिया उसका था। घटना वाली रात अमित और रविता के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद रविता ने अमरदीप को बुलाकर हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सपेरे की तलाश में जुटी हुई है। इसी के साथ ही यह भी की पूरी रात सांप को कैसे कंट्रोल किया गया।

यह भी पढ़ें: Rahul US visit: अमेरिका दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; तो अब क्या गुल खिलाएंगे राहुल?

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article