शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।
शाहजहांपुर-बरेली मार्ग पर कछियानी खेड़ा के पास सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में एक तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक यह कार मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा चला रहा था।
मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था बस चालक
जानकारी के अनुसार, सीतापुर डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार जा रही थी।
बस चालक ने हनुमान मंदिर के सामने बस खड़ी कर दी और प्रसाद चढ़ाने मंदिर चला गया।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई फरमान रजा की कार बस से जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने कार से निकाला बाहर
हादसे के बाद फरमान कार में फंस गया था। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फरमान काफी घबराए गया था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद नगरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सामान्य कराया।
कार की डिक्की से ड्रग्स मिलने का दावा
पुलिस के मुताबिक जब फरमान से कार की डिक्की खोलने को कहा गया तो उसने पहले चाबी गुम होने की बात कही।
सख्ती बरतने पर उन्होंने अपना नाम फरमान रजा और पिता का नाम मौलाना तौकीर रजा बताया। इसके बाद डिक्की खोली गई,
जिसमें रखे एक ब्रीफकेस से करीब आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स और एक सिरिंज बरामद होने का दावा किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में फरमान ने ड्रग्स के सेवन की बात स्वीकार की है।
इसके बाद उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
डीआईजी ने दर्ज होने की पुष्टि की एफआईआर
बरेली के डीआईजी अजय साहनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फरमान रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि बरामदगी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
देर रात थाने पहुंचे परिजन
हादसे और हिरासत की खबर फैलते ही मौलाना तौकीर रजा के परिवार और समर्थक देर रात कटरा थाने पहुंच गए।
फरमान की रिहाई को लेकर काफी देर तक बातचीत और गहमागहमी चली। सूत्रों के मुताबिक,
कई स्तर पर प्रयासों के बाद रात करीब दो बजे फरमान को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
ड्रग्स बरामदगी पर परिवार ने उठाए सवाल
रिहाई के बाद परिवार की ओर से पुलिस के ड्रग्स बरामदगी के दावे को गलत बताया गया है।
परिजनों का कहना है कि यह पूरी तरह बेबुनियाद आरोप है और फरमान को फंसाया जा रहा है।
वहीं पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर होगी।
पहले भी विवादों में रहे मौलाना तौकीर रजा
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पहले भी कई विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं।
उनके बयानों और गतिविधियों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस होती रही है। हालांकि वर्तमान मामले में पुलिस का कहना है कि जांच सिर्फ फरमान रजा से जुड़े तथ्यों के आधार पर की जा रही है।

