Matcha Tea: जापान की सदियों पुरानी परंपरा अब भारत में नया मॉडर्न हेल्थ ट्रेंड बन गयी है। लेकिन वासतव में मचा टी के काफी फायदे हैं। ये फिटनेस, फोकस और डिटॉक्स से भरपूर सुपरड्रिंक है।
क्या है माचा टी और क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
माचा टी कोई आम ग्रीन टी नहीं है।
यह जापान की पारंपरिक चाय है जिसे बारीक पीसकर पाउडर में बदला जाता है।
अब यह चाय वेलनेस और फिटनेस की दुनिया में साइंस इन ए कप के रूप में उभर रही है।
Table of Contents
चाय जिसमें पूरी पत्ती का पोषण
Matcha Tea: माचा में पूरी चाय पत्ती को पीसकर उपयोग किया जाता है।
इसलिए इसमें ग्रीन टी की तुलना में ज़्यादा पोषक तत्व, कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं।
यही इसे सुपरफूड बनाता है।
एल-थीनीन, मानसिक शांति और फोकस का राज़
Matcha Tea: माचा में पाया जाने वाला एल-थीनीन नामक अमीनो एसिड तनाव को कम करता है और मानसिक स्पष्टता बढ़ाता है।
यह कैफीन के साथ मिलकर आपको क्लीन एनर्जी देता है, बिना थकावट या घबराहट के।
वज़न घटाने में भी सहायक
Matcha Tea: माचा मेटाबॉलिज्म को तेज करने और फैट को बर्न करने में मदद करता है।
इसमें मौजूद कैटेचिन्स शरीर की ऊर्जा को बढ़ाते हैं और फैट को एनर्जी में बदलने की प्रक्रिया को तेज करते हैं।
माचा का गहरा हरा रंग इसमें मौजूद क्लोरोफिल का संकेत है, जो शरीर से विषैले तत्व (toxins) बाहर निकालने में मदद करता है।
यह लीवर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाकर शरीर को अंदर से साफ करता है।
बेहतर मूड और कम एंज़ायटी
Matcha Tea: एल-थीनीन और कैफीन का संतुलन माचा को मूड-बूस्टर बनाता है।
यह तनाव, चिंता और अनिद्रा से राहत दिलाने में मदद करता है, और आपको शांत लेकिन सतर्क महसूस कराता है।
एंटीऑक्सीडेंट्स का पॉवरहाउस
Matcha Tea: माचा में ईजीसीजी (EGCG) नामक एंटीऑक्सीडेंट ग्रीन टी की तुलना में 137 गुना अधिक होता है।
यह शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत करता है, एजिंग को धीमा करता है और फ्री रेडिकल्स से लड़ता है।
फिज़िकल फिटनेस से लेकर मेंटल हेल्थ तक, माचा है परफेक्ट ड्रिंक
Matcha Tea: माचा टी न सिर्फ एक हेल्दी ड्रिंक है, बल्कि यह शरीर, मन और जीवनशैली तीनों को संतुलित करता है।
यही वजह है कि यह पारंपरिक पेय अब मॉडर्न लाइफस्टाइल का सुपरड्रिंक बन चुका है।