Thursday, September 19, 2024

Maharashtra: क्या है लाडला भाई योजना, किन युवाओं के खाते में आएंगे हर महीने 10000 रुपये

Must read

Maharashtra: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। अब सभी बेरोजगार युवाओं के खाते में हर महीने 6000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक आएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कि सरकार है। सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojana) की घोषणा की है। इस योजना तो लाड़ली बहन योजना के तर्ज पर लागू किया जायेगा। इस योजना के तहत शिंदे सरकार युवाओं को 6000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक हर महीने देने की घोषणा की है।

इस योजना में क्या खास बात है

जो भी युवा 12वीं पास करता है उसे छह हजार रुपये महीने देने का ऐलान किया गया है। डिप्लोमा करने वाले युवाओं सरकार हर महीने 8000 रुपये देगी वहीं ग्रैजुएशन पास युवाओं को हर महीने 10000 रुपये देगी।

इन युवाओं को मिलेगा पैसा

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही लाडला भाई योजना लाने वाली है। युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा और उनको उनके अनुभव के आधार पर नौकरी मिलेगी। अप्रेंटिसशिप के दौरान सरकार इन युवाओं को पैसा मिलेगा।

इस पर क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडला भाई योजना की घोषणा करने के साथ ही ये भ कहा कि हम प्रदेश के साथ देश के उद्योग जगत को कुशल युवा देने जा रहे हैं। इस योजना के तहत युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप करना होगा और अनुभव के आधार पर उन्हें नौकरी भी दी जाएगी।

आदित्य ठाकरे (शिवसेना) ने इस योजना को बताया जुमला

सीएम शिंदे की ‘लाडला भाई योजना’ पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार को साल भर की पूरी राशि एक साथ ही दे देनी चाहिए। लोगों को सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। यह केवल एक ‘जुमला’ है। वजीफा केवल कौशल विकास छात्रों को ही दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article