Thursday, May 8, 2025

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में लगा लंबा जाम, माघ पूर्णिमा के दिन ऐसे पाएं घर में ही शाही स्नान जैसे पुण्य

Mahakumbh Traffic Jam: माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में शाही स्नान किया जायेगा। ऐसे में एक बार फिर से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आना शुरू हो गयी है। इस कारण वहां के सभी रुट्स पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण संगम तट तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आप घर पर रहकर भी महाकुंभ में स्नान जैसा पुण्य पा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mahakumbh Traffic Jam: बुधवार 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में पंचा शाही स्नान होगा। इसके लिए दुनिया के हर कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।

शाही स्नान क्या है?

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ मैं कुछ ख़ास तिथियों पर होने वाले स्नान को अमृत या शाही स्नान कहते हैं। 3 फ़रवरी यानि बसंत पंचमी के दिन अभी आखरी शाही स्नान हुआ था। इसके बाद महाकुंभ में भीड़ कम होने लगी थी, लेकिन एक बार फिर माघ पूर्णिमा के दिन होने वाले स्नान के कारण महाकुंभ में भारी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसके चलते प्रयागराज में जगह-जगह डायवर्सन किया जा रहा है। बहार से आये सरे चारपहिया वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन (no vehicle zone) घोषित कर दिया गया है। ऐसे में महाकुंभ इस समय पर जाना आपको काफी दिक्कतों में डाल सकता है।

Mahakumbh Traffic Jam: माघ पूर्णिमा के दिन स्नान का होता है विशेष महत्व

माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। इस कारण पूरी दुनिया भर से लोग महाकुंभ में इस दिन स्नान करने पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप इस दिन प्याग्रज नहीं पहुंच पा रहे हैं तो शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिनसे आप घर पर रहकर भी पुण्य पा सकते हैं।

Mahakumbh Traffic Jam 2

इन तरीकों से घर पर स्नान करने से मिलेगा पुण्य

  • ट्रैफिक जैम के कारण अगर आप महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं हैं घबराये नहीं। आप घर के पास ही किसी नदी में स्नान कर सकते यहीं और यदि वो भी संभव ना हो तो घर में पानी की बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान करलें।
  • घर पर शाही स्नान करते समय कुंभ जैसा पुण्य पाने के लिए स्नान करते समय “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू” मंत्र का जाप करें। और अगर वो भी हो पाटा है तो स्नान करते समय माँ गंगे का ध्यान कर लें।
  • शास्त्रों में माना गया है कि शाही स्नान तभ पूर्ण होता है जब आप संगम में पांच बार डुबकी लगाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के पास किसी नदी में स्नान करते हैं तो आप भी पांच बार उस नदी में डुबकी लगाएं। साथ ही इस स्नान में साबुन, शैम्पू जाई चीजों का इस्तेमाल न करें।
  • साथ ही माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद सूर्य को अर्घ देकर जल जरूर अर्पित करें। जरूरतमंदों में दान-पुण्य करें। इस दिन व्रत करें या फिर वो भी नहीं कर पाएं तो सात्विक भोजन करे।
  • जरुरी है कि माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के समाया आपके मन में श्रद्धा और पवित्रता हो। कहा जाता है इस स्नान से शरीर और आत्मा दोनों शुद्ध हो जाते हैं। इसलिए घर पर भी इन नियमों का पालन करके आप महाकुंभ जैसा पुण्य कमा सकता है।

बिग बास्केट लाया संगम का पवित्र जल

Mahakumbh Traffic Jam: आपको बता दें कि अभी हाल ही में टाटा ग्रुप के बिग बास्केट एप पर महाकुंभ का संगम पवित्र जल मिल रहा है। टाटा ग्रुप ने त्रिवेणी का जल घर-घर तक पहुंचाने के लिए ये अनोखी पहले शुरू की है। इसलिए आप ये जल घर पर मंगवाकर भी स्नान कर सकते हैं।

माघ पूर्णिमा स्नान मुहरत मुहूर्त (Maghi Purnima 2025 Snan Time)

Mahakumbh Traffic Jam: माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 फरवरी शाम 6:55 से होगी और 12 फरवरी शाम 7:22 रहेगी। उदयातिथि के मुताबिक 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का दिन होगा। स्नान के लिए सुबह 05:19 से 06:10 तक का समय सबसे अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़े: Sangam Jal: नहीं जा पाए महाकुंभ, घर बैठे मिलेगा संगम का जल ऑनलाइन

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article