Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार (19 जनवरी) प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भजनलाल शर्मा इसके बाद प्रयागराज स्थित प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की। भजनलाल शर्मा ने संगम में डुबकी लगाई और फिर सूरज को अर्घ्य दिया। इसके बाद मां गंगा की आरती भी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।”
Table of Contents
Mahakumbh 2025: राजनाथ समेत ये नेता कर चुके संगम स्नान
Mahakumbh 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा गैर-बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी महाकुंभ का न्यौता भेजा है। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई थी। जबकि बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद रवि किशन भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत भी महाकुंभ के दर्शन को पहुंचे और संगम में स्नान किया। इसके अलावा सपा नेता अखिलेश यादव भी संगम स्नान कर चुके।
विदेशी सैलानियों के लिए यहां अद्भुत अनुभव
अब तक कई करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन को आ चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में साधू-संत शामिल हैं। महाकुंभ में साधू-संत और विशेषकर नागा साधू आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बने हुए हैं। (Mahakumbh 2025) देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशी सैलानी भी आस्था के इस स्थली के दर्शन कर रहे हैं। विदेशी सैलानियों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव है क्योंकि इतना व्यापक धार्मिक जमावड़ा उन्होंने कहीं नहीं देखा।
यह भी पढ़ें – Delhi Election 2025: दिल्ली चुनावो में जीत के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप ने जनता से किये क्या-क्या वादे ?