Wednesday, January 15, 2025

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार्मिंक शहरों में बंद होंगी शराब दुकानें, सीएम यादव ने दिए संकेत, जानें क्या कहा?

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी बीच मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब बंदी पर विचार कर रही है। बता दें कि काफी समय से राज्य की धार्मिक नगरियों में शराब को बैन किए जाने की मांग की जा रही थी। अब साधु संतों के सुझाव के बाद मध्य प्रदेश की सरकार धार्मिक शहरों में शराब बंदी की तैयारी कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मामले पर बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा इस मामले में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानें क्या कह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में धार्मिक शहरों में शराब बैन करने के मामले पर बयान दिया है। मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार विचार कर रही है कि हम धार्मिक शहरों में नीति में संशोधन करें और धार्मिक नगरों से शराब की बंदी की तरफ बढ़ें। (Madhya Pradesh News) सीएम मोहन यादव ने कहा कि कई साधु संतों और लोगों ने सुझाव दिए हैं और इस पर हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

Madhya Pradesh News: एमपी में नाम बदलने का काम जारी

नए साल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश में गांव और पंचायतों के नाम बदल रहे हैं। सीएम मोहन ने बीते 5 जनवरी को एमपी में तीन पंचायतों के नाम बदल दिए गए थे। (Madhya Pradesh News) अब मुख्यमंत्री ने राज्य के 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है। मोहन यादव ने शाजापुर के कालापीपल क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान, मोहम्मद पुर मछनाई का नाम बदलते हुए मोहनपुर तो ढाबला हुसैनपुर का नाम बदलजर ढाबला राम कर दिया।

यह भी पढ़ें – Prayagraj Mahakumbh 2025: पाक से POK लेने के लिए होगी अनुष्ठान, एक माह चलेगी महापूजा, जानें इस बार महाकुंभ खास क्यों?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article