Loksabha Chunav 2024 5th Phase: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जबकि राज्य और पड़ोसी ओडिशा में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आईं। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर में 54.21 प्रतिशत हुआ मतदान
अन्य राज्यों में बिहार में 52.55 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.21 प्रतिशत, झारखंड में 63 प्रतिशत, ओडिशा में 60.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.43 प्रतिशत और लद्दाख में 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा शाम सात बजे तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अनुमानित मतदान प्रतिशत 57.38 रहा। हालांकि मतदान का समय शाम छह बजे तक था, लेकिन उस समय तक कतार में लगे लोगों को मतदान करने की अनुमति दी गई।
पश्चिम बंगाल के 7 संसदीय क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा
जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो पिछले चार दशकों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। इस बार कुल मतदान प्रतिशत 54.21 रहा, जो 1984 में इस क्षेत्र में हुए 58.84 प्रतिशत मतदान के बाद दूसरे स्थान पर है। पश्चिम बंगाल के 7 संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने मतदान को प्रभावित किया, जहां बैरकपुर, बोंगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।
राहुल, राजनाथ, स्मृति.. जैसे दिग्गज थे मैदान में
मतदान के पांचवें फेस के तहत कई दिग्गज नेताओं की सीटों पर वोटिंग हुई। राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेताओं की सीटों पर मतदान हुए।