LOK SABHA ELECTION 2024 : इस बार आये लोकसभा चुनाव के परिणाम ने सभी को बड़ा झटका दिया है। भाजपा जहां 400 पार की सीटों की उम्मीद लगाए बैठे थी इस बार उन्हें बहुमत से भी 32 सीटें कम मिली है। लेकिन एक बड़ी खुशखबरी ये भी है की इस बार बीजेपी ने केरल में अपना खाता खोला है। केरल की त्रिस्सूर लोकसभा सीट पर पहली बार भाजपा को जीत मिली है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कौन है वो प्रत्याशी जिसने केरल में ये चमत्कार किया है। ये प्रत्याशी है सुरेश गोपी जो की त्रिशूर सीट पर 75000 वोटों से जीते हैं। आइये जानते हैं इस सांसद के बारे में कुछ खास बातें।
LOK SABHA ELECTION 2024 : सुरेश गोपी कौन हैं ?
केरल में भाजपा को जीत के ये खुशी देने वाले गोपी चंद मलयालम फिल्मों का एक चमकता सितारा है। पेशे से वो एक अभिनेता है जिन्होनें अब अपने कदम राजनीती में रखे हैं। इन्होनें ए नॉर्दर्न स्टोरी ऑफ वेलोर, मणिचित्राथाझु और ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु जैसी 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इन्हें 1998 में अपनी फिल्म कलियाट्टम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
LOK SABHA ELECTION 2024 : सुरेश भाजपा के परिवार का हिस्सा कैसे बने और अब तक कितने चुनाव हारे?
सुरेश गोपी का जन्म केरल के अलप्पुझा जिले में हुआ। फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचान रखने वाले गोपी को 2016 में राष्ट्रपति द्वारा 2016 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था जिसके थोड़े ही दिनों बाद 2016 अक्टूबर में ये भाजपा परिवार का हिस्सा बन गए। 2019 में जब इन्होनें लोकसभा चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए लेकिन 2024 में दुबारा बीजेपी ने सुरेश गोपी को टिकट दिया जिसमें वो जीत गए। गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रत्याशी वी एस सुनील कुमार को एक दिलचस्प मुकाबले में हराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरलीधरन इस सीट पर इस बार तीसरे नंबर पर रहे।
सुरेश गोपी के पास कितनी संपत्ति है?
सुरेश गोपी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 12 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है। गोपी द्वारा 2 अप्रैल को जमा किये गए हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4,39,68,960 रुपये की आय घोषित की है। आठ वाहनों और 1025 ग्राम सोना मिलाकर उनकी चल संपत्ति चार करोड़ रुपये से कुछ अधिक है। आठ गाड़ियां और 1025 ग्राम सोना मिलाकर उनकी चल संपत्ति चार करोड़ रुपये से कुछ अधिक है। हलफनामे के अनुसार अभिनेता की अचल संपत्ति वर्तमान में कुल 8,59,37,943 रुपये है, जिसमें कृषि भूमि के दो भूखंड, गैर-कृषि भूमि के सात भूखंड और सात आवासीय भवन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : BJP की मुराद हुई पूरी, UDF-LDF के बीच नई ताकत के संदेश