Wednesday, March 12, 2025

LADO Scheme: राजस्थान में महिलाओं को सौगात, लाडो प्रोत्साहन योजना में 50 हजार रुपये बढ़े; इतनी हुई अब राशि

LADO Scheme: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम भजन लाल शर्मा ने बालिकाओं को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को बिरला ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह में लाडो प्रोत्साहन योजना राशि एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये करने की घोषणा की। डिप्टी सीएम और महिला अधिकारिता मंत्री दीया कुमारी ने महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और प्रदेश में सीएम भजन लाल के नेतृत्व में राजस्थान विकसित होगा तो उसमें महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

‘मातृ वंदन’ में 5 लाख महिलाएं लाभांवित

LADO Scheme: सीएम शर्मा ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की शानदार उपलब्धि हासिल करने पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के लिए उसकी मां प्रथम गुरु होती है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी का विजन पर हम काम कर रहे हैं। मातृ वंदन योजना में 5 लाख महिलाएं लाभांवित हुई। लखपति दीदी योजनाओं से भी कई महिलाओं को फायदा हुआ। हम सबके लिए गौरव की बात है कि देश और प्रदेश दोनों का बजट महिला वित्त मंत्री ने पेश किया।

कार्यक्रम में इन्हें किया सम्मानित

LADO Scheme: कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, संगठनों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मनभर देवी (जयपुर) को पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के विशिष्ट सम्मान के तहत 51 हजार रुपये से सम्मानित किया गया। मान द वेल्यू फाउंडेशन (जयपुर) को प्रथम पुरस्कार (व्यक्तिगत/संस्थान) के रूप में 51 हजार रुपये प्रदान किया गया। वहीं, मन की उड़ान (डूंगरपुर) को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 31 हजार रुपये, महिला एवं बाल विकास कर्मी के तहत जया डागी (जोधपुर) को साथिन श्रेणी में, संतोष रानी (श्रीगंगानगर) को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रेणी में, कविता योगी (जोधपुर) को आशा सहयोगिनी के रूप में और नासेरा बी (टोंक) को आंगनबाड़ी सहायिका श्रेणी में 21 हजार रुपये से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार एजुकेट गर्ल्स (जयपुर) को सीएसआर श्रेणी में सम्मान मिला।

Assembly Question Period: गृह निर्माण सहकारी समितियों पर अंकुश के लिए बनेंगे कड़े नियम : मंत्री झाबर सिंह खर्रा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article