Wednesday, August 6, 2025

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: बंद हो रहा है 11 साल TV पर राज करने वाला शो, चौथी पीढ़ी के साथ ख़तम होगा सफर

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: टीवी की दुनिया में 11 साल से अपनी धाक ज़माने वाला सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जी हां,घर घर में देखे जाने वाला यह शो अब जल्द ही कम TRP की वजह से ऑफ-एयर होने वाला है।

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: लोगों के दिलो में पिछले एक दशक से अपनी जगह बनाने वाला सुपरहिट सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ अब बंद होने की कगार पर है। इसकी वजह है सीरियल की टीआरपी, जो लगातार गिर रही है।

इसी गिरावट के चलते मेकर्स और चैनल ने मिलकर इसे खत्म करने का फैसला लिया है। इस शो की जगह रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन में बना नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ टीवी स्क्रीन्स पर आ सकता है।

कब हुई थी शो की शुरुवात ?

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: “कुमकुम भाग्य” सीरियल की शुरुवात साल 2014 में शब्बीर अहलूवालिया और सृष्टि झा के साथ हुई थी।

जिन्हे अभी और प्रज्ञा के नाम से घर घर में जाना जाता था। और धीरे-धीरे यह सीरियल अपनी चौथी जनरेशन में पहुंच गया।

अब तक इस सीरियल के 3000 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है। इस समय प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल इसमें मैं लीड के तोर पर नज़र आ रहे है।

कम TRP के चलते बंद हो रहा शो

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले सीजन से ही शो की टीआरपी काफी कम हो गयी है। इसी वजह से चैनल ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर के सामने दो विकल्प रखे थे।

चैनल ने एकता को शो का टाइम स्लॉट बदलने या शो को पूरी तरह बंद करने का ऑप्शन दिया था। जिसके बाद एकता ने प्राइम टाइम स्लॉट न छोड़ने का फैसला लेते हुए शो को खत्म करना सही समझा।

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: कब आएगा लास्ट एपिसोड

KUMKUM BHAGYA LAST EPISODE: सीरियल का अंतिम एपिसोड 7 सितंबर को टेलीकास्ट होगा। इसकी जगह रवि और सरगुन का नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ लेगा।

जिसमे अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article