Thursday, November 21, 2024

Kolkata: लेडी डॉक्टर ने मौत से कुछ घंटों पहले लिखी थी डायरी, अपने पिता को भेजी थी फोटो: पूर्व प्रिंसिपल के फ़ोन से कॉल लॉग्स हुई डिलीट

Kolkata में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर का विरोध आज [पूरा देश कर रहा है। देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। कई जगह न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। जब देश के लोगों में इस मामले को लेकर इतना गुस्सा और दर्द है तो पीड़िता के माता-पिता की दर्द का तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। लेडी डॉक्टर डायरी मेन्टेन किता करती थी। हादसे वाले दिन भी उन्होनें डायरी लिखी थी। पीड़िता के पिता ने जानकारी दी की बेटी रोज अपनी दिनभर की घटनाओं को डायरी में लिखती थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आरजी मेडिकल में 9 अगस्त वाले दिन भी पीड़िता ने अपनी डायरी में कुछ लिखे थे। इनमें से एक पेज की फोटो खींचकर उन्होनें पिता को भेजी थी। पोली को मिली डेरी से ये यह पेज गायब है। हालांकि पिता ने उस पेज में क्या लिखा था इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी हैबस इतना बताया है कि उसने आर जी मेडिकल हॉस्पिटल की मौजूदा स्थिति के बारे में लिखा था। पिता के इस बयान के बाद सीबीआई उनके घर पहुंची और उस पेज की तस्वीर लेली। पिता ने कोलकाता पुलिस पर ये आरोप लगाए है कि उन्होनें डायरी के कई अहम पन्ने फाड़े हैं जिसका सबूत भी उनके पास है।

Kolkata: पूर्व प्रिंसिपल के कॉल लॉग्स हुए डिलीट

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में भले ही पुलिस ने सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार कर किया है लेकिन इस पूरे केस के केंन्द्र में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ही नजर आ रहे हैं। सूत्रों से पता ये भी पता चला है कि संदीप ने घटना के ठीक एक हफ्ते पहले अपने फोन के कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेज सब डिलीट कर दिए थे। कई नंबर भी उसके फोन से हटाए दिए गए थे। CBI अब इसी डेटा को पूर्व प्रिंसिपल फोन से रिकवर कर रही है।

आरोपी ने सीबीआई की जांच में कई सवालों के नहीं दिए जवाब

CBI लगातार आरोपी घोष से पूछताछ कर रही है, लेकीन लगभग 7 सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब आरोपी ने नहीं दिए हैं। वो इन्हें नजरअंदाज कर रहा है। एक अफसर ने जानकारी दी कि कि घोष यह नहीं बता रहा है कि उन्होंने बॉडी की सूचना मिलने के बाद दूसरे डॉक्टरों और कर्मचारियों को सेमिनार हॉल में जाने की इजाजत कैसे दे दी और किस्से पूछ के दी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article