Wednesday, January 28, 2026

जानें कौन है गोपी थोटाकुरा जो बने अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय टूरिस्ट

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 6 लोगों को नई शेपर्ड रॉकेट से स्पे भेजा है जिनमें से एक नाम गोपी थोटाकुरा का है।

Gopi Thotakura'

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस – 25 मिशन को रविवार को अमेरिका के टेक्सस में लांच किया गया है। उद्यमी और पायलट गोपी थोटाकुरा को पायलट के तौर पर इन छह लोगों में चुना गया। जिसकी वजह से भारतीय सेना की विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय स्पेस टूरिस्ट और दुसरे भारतीय बन गए हैं।

अंतरिक्ष पैसेंजर्स में गोपी थोटाकुरा और एड ड्विट के अलावा उद्यमी मेसन एंजेल, फ्रांसीसी शराब कंपनी मोंट-ब्लैंक के संस्थापक सिल्वेन चिरोन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उद्यमी केनेथ एल हेस और सेवानिवृत्त लेखाकार कैरोल स्कॉलर भी शामिल हैं।

Gopi Thotakura'

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की एक अन्य कंपनी ब्लू ऑरिजिन की फ्लाइट ने अंतरिक्ष में दो साल के ब्रेक के बाद ये उड़ान भरी। सितंबर 2022 में एनएस-22 मिशन फेल होने के बाद ब्लू ऑरिजिन को अपनी तकनीक में सुधार करने के लिए दो साल तक रुकना पड़ा था।

जानिए कौन है गोपी थोटाकुरा

गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतीय तो बन ही गए हैं। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक ऐसे पायलट हैं, जिन्होंने गाड़ी चलाने से पहले उड़ना भरना सीख लिया। ऐसा करने वाले वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बन चुके हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे गोपी ने बेंगलुरु के निजी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। गोपी थोटाकुरा पेशे से एक व्यवसायी और पायलट हैं। वह प्रिजर्व लाइफ कॉर्प नाम की कंपनी के को-फाउंडर हैं। आपकोप बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया की यह कंपनी वेलनेस और व्यवहारिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है। गोपी अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में भी काम कर चुके है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article