कफ़ सिरप बना मौत का सिरप: देशभर में कोल्ड्रिफ कंपनी के कफ सिरप ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद अब यह जहर धीरे-धीरे कई राज्यों तक फैल गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जहरीले सिरप के सेवन से अब तक 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं और जांच की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
Table of Contents
मध्य प्रदेश में सिरप से सबसे ज़्यादा मौतें, राजस्थान भी प्रभावित
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अनुसार, राज्य के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में 7 सितंबर से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें छिंदवाड़ा जिले में ही 17 बच्चों की जान गई है। बीते 24 घंटों में यहां चार नए केस भी सामने आए हैं।
वहीं राजस्थान में इस कफ सिरप से 3 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। इन घटनाओं ने दोनों राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है।
अन्य राज्यों में भी दिखा खौफ, बिक्री पर रोक
कफ़ सिरप बना मौत का सिरप: घटनाओं के बाद कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाए हैं। केरल, तमिलनाडु और पंजाब में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभागों ने इस दवा के सभी बैचों को बाजार से हटाने के आदेश जारी किए हैं और संबंधित फार्मा कंपनी के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
क्या है मौत की असली वजह?
कफ़ सिरप बना मौत का सिरप: विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (Diethylene Glycol) नामक ज़हरीला केमिकल पाया गया है। यह वही तत्व है जो आमतौर पर पेंट और एंटीफ्रीज़ इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है।
डॉक्टरों के अनुसार, यह केमिकल शरीर में जाकर किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। इससे बच्चों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और पेशाब बंद होने जैसी लक्षण दिखाई देते हैं, जो बाद में किडनी फेलियर का कारण बनते हैं।
सरकार और पुलिस ने कसे शिकंजे
कफ़ सिरप बना मौत का सिरप: कफ सिरप से हुई मौतों के बाद सरकारों ने एक्शन मोड अपनाया है। राज्यों ने कंपनी के सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की जांच के आदेश जारी किए हैं।
इसके साथ ही बिक्री और स्टॉक पर रोक लगाने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी फार्मा क्वालिटी कंट्रोल टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी अन्य राज्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
बच्चों को न दें यह सिरप
कफ़ सिरप बना मौत का सिरप: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माता-पिता से अपील की है कि वे कोल्ड्रिफ या किसी भी अज्ञात ब्रांड के कफ सिरप को बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
क्योंकि बच्चों का शरीर अत्यधिक संवेदनशील होता है, और इस तरह के केमिकल्स उनका लिवर और किडनी तुरंत प्रभावित कर सकते हैं।