Wednesday, December 24, 2025

Kalki 2898 AD: बिग-बी को कल्कि के ट्रेलर रिलीज के बाद क्यों आया गुस्सा

Kalki 2898 AD: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनके क्रेज की वजह उनका जबरदस्त एक्शन अवतार है। हिंदी फिल्मों के एंग्री यंगमैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के ट्रेलर में एक विस्फोटक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फैन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kalki 2898 AD: बिग बी तोड़ रहे फोन

फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभाष से ज्यादा दमदार रोल अमिताभ बच्चन का बताया जा रहा है। इस ऑनस्क्रीन एक्शन अवतार का असर शायद बच्चन साहब को रियलिटी में भी फील होने लगा है। इधर ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और उधर बिग बी अपने फोन से इतने नाराज हो गए कि उसे तोड़ने की बात कह गए। डायरेक्टर नाग अश्विन की इस पैन इंडिया फिल्म का लोगों को इंतजार है।

फोन ठीक करने की कर रहा कोशिश

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग शेयर करते हुए कहा कि वो अपने फोन से फ्रस्ट्रेट हो गए हैं। उन्होंने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘अपना फोन ठीक करने की बड़ी कोशिश कर रहा हूं। बिग बी ने कहा मैं चाहता था कि इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग, दोनों हों। इंग्लिश में एक हिंदी वर्ड लिखूं और वो देवनागरी में आ जाए, लेकिन कई घंटे लिंक्स और एक्स्पेरिमेंट्स फॉलो करने के बाद, अब मैं खिड़की से बाहर फेंककर अपना फोन तोड़ डालने के बहुत करीब हूं।’ उसके कुछ देर बाद ही बिग बी ने साफ किया कि वो अपना फोन फेंकने नहीं जा रहे है। बस गुस्सा जाहिर कर रहे है। फिर उन्होंने लिखा ऐसी किस्मत कहां बस गुस्सा निकाल रहा हूं।’

अगली जॉब का मौका खोज रहे होते थे

आज एक एक्टर के पास ‘मैनेजमेंट एक्सपर्ट्स से लेकर एजेंट्स तक’ इतने सारे लोग होते हैं, ये बताने के लिए कि मार्किट में किस तरह का कंटेंट चल रहा है और सिनेमा लवर्स क्या पसंद कर रहे हैं, क्या नहीं, लेकिन उनके दौर में ऐसा कुछ नहीं था। अमिताभ ने कहा, ‘हम केवल अगली जॉब का मौका खोज रहे होते थे, ताकि हम घर चलाने की, नौकरी बनाए रखने की शर्त पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि अब बात अलग हो गई है। नई जेनरेशन ऐसे सोचती है कि मैं बाद में काम खोजूंगा और उम्मीद करूंगा कि काम मिले और मेरा किचन चलता रहें। बता दें कि अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर सोमवार शाम को रिलीज हो गया है।

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article