Wednesday, May 21, 2025

Jyoti Malhotra: जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें, राजस्थान सरकार ने दिए गहन जांच के आदेश

Jyoti Malhotra: यूट्यूब पर ट्रेवल विथ जो नाम से चैनल चलाने वाली ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब इसी मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिसके चलते राजस्थान सरकार ने ज्योति मल्होत्रा के राजस्थान आकर सीमा से सटे गांवों में जाने के मामले का संज्ञान लिया है और जांच बैठा दी है।

राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को इसकी जांच सौंप दी है। उन्होंने इस विषय पर स्पष्ट बयान देते हुए बताया कि इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार बेहद सतर्क है।

उन्होंने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के राजस्थान आने, सीमा से सटे गांवों में भ्रमण करने और वहां वीडियो शूट करने की जानकारी सामने आने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को सौंपी गई है।

Jyoti Malhotra: सरकार की सख्ती: सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उनका चेहरा सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो या कोई और रसूख हो। उन्होंने यह भी बताया कि एजेंसियां इस मामले पर बेहद बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और ज्योति की गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है।

गृह मंत्री ने कहा, “सरकार ने प्रारंभिक जांच के बाद ही इस केस को गंभीर मानते हुए तकनीकी और फिजिकल साक्ष्यों के आधार पर खुफिया एजेंसियों को सौंपा है। जो भी व्यक्ति राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्ततम कार्रवाई होगी।

यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है। इसलिए जांच में किसी भी कोताही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।”

“दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा” – बेढ़म

बेढ़म ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों से जुड़ी हर गतिविधि पर सरकार की पैनी नजर है, और गोपनीयता बनाए रखना इस तरह के मामलों में आवश्यक होता है।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस तरह के मामलों से निपटने के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी लागू किया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

धमकी भरे ईमेल पर भी गृह मंत्री की प्रतिक्रिया

Jyoti Malhotra: इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम और कुछ जिलों के कलेक्ट्रेट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर इस प्रकार की धमकियां देते हैं, लेकिन राज्य की खुफिया टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी धमकियों की गहराई से जांच हो रही है और जल्द ही इन साइबर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। राज्य की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी और हर खतरे से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article