Tuesday, April 29, 2025

Jharkhand News: झारखंड के वासेपुर का आतंकी कनेक्शन, एटीएस ने 6 संदिग्ध लिए हिरासत में

Jharkhand News: झारखंड में क्रिमिनल्स गैंग को लेकर बदनाम धनबाद के वासेपुर का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक बड़ी टीम ने शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को धनबाद के वासेपुर इलाके में दबिश दी। चार से पांच वाहन में एटीएस की टीम वासेपुर पहुंची और अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर रही है। एटीएस ने 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छापेमारी में हथियार, आपत्तिजनक पुस्तकें के साथ-साथ कई गैजेट्स भी बरामद हुए हैं। झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने खुद टीम को लीड कर किया। झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक छापेमारी में 6 संदिग्धों को डिटेन किया गया है। डिटेल किए गए सभी युवक संदिग्ध आतंकी संगठन से डार्क वेब के जरिए जुड़े हुए थे। एटीएस एसपी ऋषभ झा और उनकी पूरी टीम डिटेन किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

हारून राशिद के आवास पर भी छापेमारी

एटीएस की टीम ने वासेपुर के पांडरापाला, आजाद नगर के साथ-साथ भूली ए ब्लॉक में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान शमशेर नगर से एक महिला को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। वहीं, भूली ए ब्लॉक में रहने वाले हारून राशिद के आवास में भी एटीएस टीम ने छापेमारी की। एटीएस ने राशिद के घर से एक पेन ड्राइव जब्त की है। इलाके में एके 47 होने की भी सूचना है, जिसकी बरामदगी के लिए एटीएस छापेमारी कर रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एटीएस की इस छापेमारी से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

भारी मात्रा में आपत्तिजन सामग्री बरामद

झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकी संगठन से धनबाद के कुछ युवकों के संबंध सामने आने के बाद झारखंड एटीएस की एक बड़ी टीम ने धनबाद में वासेपुर सहित 15 लोकेशन पर एक साथ छापेमारी कर रही है। वासेपुर के नूर मस्जिद वाले इलाके में छापेमारी के दौरान दो उम्दा किस्म के पिस्तौल, कारतूस के साथ-साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित लिटरेचर, डायरी, लैपटॉप और स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। जहां छापेमारी हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article