Amit Shah’s election rally in Jharkhand: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड में जनजातीय लड़कियों को फंसा कर निकाह करने वाले घुसपैठियों को जमीन नहीं लेने दी जाएगी। गृह मंत्री शाह ने राज्य में भाजपा सरकार आने पर इसको लेकर कानून बनाने का वादा किया है। गृह मंत्री ने इसी के साथ घुसपैठियों को राज्य से भगाने का भी वादा किया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सरायकेला में अमित शाह ने यह वादा किया है। अमित शाह ने कहा कि राज्य में जनजातीय बच्चियों से शादी करके जमीनें हड़पने का षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर कानून लाया जाएगा कि शादी के बाद भी महिला की जमीन घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी।
घुसपैठियों को भगाएंगे, कब्जे खाली कराएंगे :
अमित शाह ने यहाँ यह भी वादा किया कि जो जमीन पहले घुसपैठिए कब्जा चुके हैं, उसे भी कमिटी बनाकर खाली करवाया जाएगा और इन घुसपैठियों को बाहर भगाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन की कुर्सी घुसपैठ के खिलाफ काम करने के चलते गई।
सोरेन सरकार दे रही घुसपैठियों को बढ़ावा
सरायकेला में अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा देने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। गृह मंत्री अमित झारखंड के लोगों से वादा किया कि वह सभी घुसपैठियों को सरहद के उस पर डालने का काम भाजपा करेगी।
हम किसी का आरक्षण कम नहीं होने देंगे
अमित शाह ने यहाँ जनजातियों के आरक्षण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने का विचार बना रही है जो ओबीसी, जनजाति और SC का आरक्षण काट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह किसी का आरक्षण कम नहीं होने देंगे। चम्पई सोरेन के इस्तीफे को अमित शाह ने पूरे जनजातीय समुदाय का अपमान करार दिया है। अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार घोटालों में लिप्त है।