Japan–US: ट्रंप की ट्रेड डील से जापान को बड़ी राहत, अमेरिका में कम हुआ टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते का ऐलान किया है, जिसे वह अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील बता रहे हैं। इस डील के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का बड़ा निवेश करेगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि इस समझौते से अमेरिका को कुल 90 फीसदी तक का फायदा होगा और इससे लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। डील के मुताबिक जापान को अमेरिका में व्यापार करने के लिए 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा, जो पहले की तुलना में कम है।
Table of Contents
Japan–US इतिहास का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता
व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैंने अभी-अभी इतिहास का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता किया है। मेरा मानना है कि यह जापान के साथ अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।”
यह डील अमेरिका की आंतरिक बाजार को मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर उसकी आर्थिक स्थिति को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
अब तक का सबसे कम ट्रैरिफ
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि इस समझौते के तहत जापान को अमेरिकी बाजार में अपने ट्रकों, कारों, चावल और अन्य कृषि उत्पादों के लिए अधिक पहुंच मिलेगी। इससे न केवल जापानी कंपनियों को लाभ मिलेगा बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी इस डील का स्वागत करते हुए कहा, “यह अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष रखने वाले देशों पर लगाया गया अब तक का सबसे कम टैरिफ है।”
जापान पर 24 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने जापान पर 24 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 25 फीसदी तक बढ़ा दिया गया था। अब इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है,
जो दोनों देशों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स जैसे मुख्य उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ में किसी प्रकार की छूट दी जाएगी या नहीं।
जापान पर पड़ेगा असर
इस डील का सीधा असर जापान के शेयर बाजार पर भी देखा गया। जापान का बेंचमार्क शेयर इंडेक्स निक्केई 225 मंगलवार को 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 41,051.50 तक पहुंच गया।
टोयोटा, निसान और होंडा जैसी कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखा गया, जिससे निवेशकों का उत्साह भी साफ तौर पर झलका।
ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के साथ भी ट्रेड डील का ऐलान किया है और इशारा किया है कि आने वाले दिनों में अमेरिका कई और देशों के साथ व्यापारिक समझौते करने जा रहा है।
यह कदम उनके “अमेरिका फर्स्ट” नीति की दिशा में एक और बड़ा प्रयास माना जा रहा है, जिसमें घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने पर जोर दिया गया है।