Tashan of Deputy Chief Minister Bairwa’s son: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर उनके बेटे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने और पुलिस एस्कॉर्ट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर बैरवा के बेटे को खूब ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद इस पर सियासत भी गरमा गई है। वीडियो में उप मुख्यमंत्री का बेटा अपने दोस्तों संग टशन दिखाता दिख रहा है। वहीं इस मामले में उप मुख्यमंत्री बैरवा ने सफाई देते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
पुलिस की गाड़ी कर रही एस्कॉर्ट
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक खुली जीप में 4 युवक दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक उप-मुख्यमंत्री का बेटा और उसकी साइड वाली सीट पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बताया जा रहा है। वह खुली जीप में जयपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं उसके पीछे राजस्थान पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है। वायरल वीडियो जयपुर के आमेर इलाके में शूट किया गया बताया जा रहा है। इस दौरान जीप में सवार युवक ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
लोगों ने कहा, यह सुविधाओं का दुरुपयोग
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है और गुस्सा भी जता रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि आखिर किस आधार पर नेताओं के बच्चों को ये छूट दी जा रही है। वह किस पद है जो उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट कर रही है। फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है।
बेटे की रील पर प्रेमचंद बैरवा का बयान
वीडियो वायरल होने पर उप मुख्यमंत्री बैरवा ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘बच्चों का गाड़ी में बैठकर घुमना गलत बात नहीं है। वीडियो में मेरा बेटा नजर आ रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है। यह मेरा सौभाग्य है कि पीएम मोदी ने मुझ जैसे को उप मुख्यमंत्री बनाया है। इसके बाद मेरे बेटे को भी महंगी गाड़ियों में बैठने का मौका मिल रहा है। बेटे को कोई गाड़ी एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी, बल्कि वो गाड़ी सुरक्षा में पीछे-पीछे चल रही थी। इसे अगर कोई बेवजह तूल देता है तो उसकी मर्जी है।’ मंत्री प्रेमचंद बैरवा कर कहना है कि यातायात नियमों की किसी भी तरह से अवहेलना नहीं की गई है।