Wednesday, January 28, 2026

Jagannath Mandir: कब खुलेगा 40 साल से बंद जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानें इसका पीछे छुपा राज

Jagannath Mandir: पिछले 40 सालों से बंद भुवनेश्वर के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडारा अब खुलने जा रहा है। भंडार के कीमती खजाने के सामान की लिस्ट की निगरानी के लिए समिति भी बनायीं गयी है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पुवा जज भी शामिल हैं।

हमारे भारत में चार धाम की यात्रा का बहुत महत्व माना जाता है। उन चार धामों में से एक है जगन्नाथ। इन दिनों ये धाम, काफी चर्चा में है। जिसकी वजह है मंदिर का रत्न भंडार। ये रत्न भंडार पिछले 40 सालों से बंद है, इसे दुबारा खोलने की बात सामने आ रही है। भंडार से खजाने के सामान की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक खास कमेटी तैयार की है, जिसमें हाई कोर्ट के कई पूर्व जजों को भी शामिल किया गया है। कमेटी का गठन ओडिशा के हाई कोर्ट के निर्देशों पर किया गया है।

ओडिशा में जब समय नवीन पटनायक की सरकार थी तब इसकी प्रक्रिया की निगरानी के लिए पटनायक सरकार ने भी एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी का काम रत्न भंडार में रखे आभूषणों और बाकी मूल्यवान वस्तुओं की लिस्ट पर नजर रखना था। कमेटी में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अरिजीत पसायत की अध्यक्षता में 12 लोगों की कमेटी तैयार की थी।

पूरा मामला क्या है

ओडिशा सरकार ने 2018, अप्रैल में हाई कोर्ट और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के निर्देश पर जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने का के आदेश जारी किया लेकिन तब इस भंडार की चाबी खो जाने की वजह ये खोला नहीं गया। कई जांच पड़तालों के बावजूद भी अभी तक इस भंडार की चाबी का कुछ पता नहीं चल पाया है। चाबी ना मिलने के कारण इस बार चुनावों में इस मुद्दे को खूब जोरों-शोरों से उछाला गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर काफी बातें कीं। इससे जुडी न्यायिक रिपोर्ट देने के लिए मांग की गयी थी। अब आखिरकार वो पल आ ही गया जब इस मामले में सरकार भंडार के अंदर छुपे राज को खोलने जा रही है। उसके अंदर मौजूद चीजों की लिस्ट भी जल्द ही तैयार की जाएगी।

रतन भंडार के अंदर छुपी है बहुत सी कीमती चीजें

रत्न भंडार के अंदर लगभग 862 साल पुराना जगन्नाथ मंदिर का खजाना छुपा है। कहा जाता है कि रत्न भंडार में जगन्नाथ मंदिर के तीनों देवता जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा केके गहने मौजूद है और ये सभी आभूषण सोने के हैं। यही नहीं, बल्कि यहां कई कीमती बर्तन भी रखे गए हैं। पिछले 40 सालों से ये भंडार बंद है जिसे अब दुबारा खोलने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Agniveer: ‘अग्निवीर’ पर राहुल गांधी का झूठ बेनकाब; मृतक के पिता ने स्वीकारा करीब एक करोड़ तो मिल चुके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article