Saturday, December 27, 2025

Israel-Iran: इजरायल ईरान के बीच जंग, ईरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन दागे

Israel-Iran: एक बार फिर इज़रायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई है। हालात इतने विस्फोटक हो चुके हैं कि ईरान ने 100 से ज़्यादा आत्मघाती ड्रोन इज़रायल की ओर दाग दिए हैं।

जिन्हें इज़रायली सेना इंटरसेप्ट करने की कोशिश में जुटी है। पूरे क्षेत्र में तनाव चरम पर है और हर पल टकराव का खतरा और गहरा होता जा रहा है।

Israel-Iran: परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया

इस तनाव की जड़ें इज़रायल के उस भारी हवाई हमले में हैं, जिसमें ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला सिर्फ इमारतों पर नहीं, बल्कि ईरान की सैन्य रीढ़ पर था।

परमाणु कार्यक्रम में लगे कई वैज्ञानिक मारे गए, और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी के साथ-साथ चीफ ऑफ स्टाफ्स की भी मौत हो गई।

200 फाइटर जेट्स ने 100 से अधिक लोकेशनों पर सर्जिकल स्ट्राइक की

इज़रायल ने इस पूरे ऑपरेशन को “Rising Lion” नाम दिया, जिसमें 200 फाइटर जेट्स ने 100 से अधिक लोकेशनों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। तेहरान, नतांज और मिसाइल फैक्ट्रियों में हुए धमाकों से पूरा देश थर्रा उठा।

युद्ध की लपटें अब सिर्फ सीमाओं तक

ईरान ने इसे सीधे तौर पर युद्ध की घोषणा माना और उसी आक्रोश में इज़रायल पर बड़ा ड्रोन अटैक किया। इस युद्ध की लपटें अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सांसें थमी हुई हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि इज़रायल को इसका घातक परिणाम भुगतना होगा और अब कोई भी ताकत ईरान को जवाब देने से नहीं रोक सकती।

यह भी पढ़ें: Ahemdabad Plane Crash: जानिये कैसे जल चुके शवों की पहचान करेगा डीएनए टेस्ट?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article