Israel Attack Iran: इजरायल ने हमले का बदला लेते हुए ईरान के 10 सैन्य ठिकानों पर अटैक किया है। यह हमला तेहरान और कई अन्य जगहों पर किया गया है। दोनों देशों में जंग छिड़ने को तीसरे विश्व युद्ध के तौर पर देखा जा कहा है। वहीं ईरान ने कहा कि इस हमले में उसके 2 जवानों की मौत हो गई है।
Israel Attack Iran: हजारों की हुई मौत
दूसरी तरफ इजराइली सेना (IDF) का कहना है कि यह हमला अपने मकसद में सफल रहा है और उन्होंने ईरान को आगाह करते हुए कहा कि वो इस हमले का पलटवार जवाब देंगे तो इसका जवाब बेहद ही कड़ा होगा। इन सब के बीच अमेरिका ने कहा कि अगर ईरान इजरायल पर हमले करता है तो इसका जवाब खतरनाक होगा। बता दें कि दोनों देशों को बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। इस हमले में अब तक हजारों लोगों कि मौत हो चुकी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से दोनों देशों के बीच लड़ाई जारी है, तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत है।
ईरान ने दागे थे 70 लड़ाके
इजरायल ने साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के 70 लड़ाके मार गिराये है। इजरायल रक्षा बल (IDF) का दावा है कि उन्होंने साउथ लेबनान, जहां हिजबुल्ला के ठिकाने है वहां कई हमले किये है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के एंटी-टैंक मिसाइल लांचर, मोर्टार, युद्ध सामग्री और हथियारों के गोडाउन को नष्ट कर दिया है।