Monday, November 25, 2024

बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु की हुई गिरफ्तारी, हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ किये थे प्रदर्शन

खबरें है कि ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कारण सिर्फ ये है कि उन्होनें 22 नवंबर को बांग्लादेश स्थित रंगपुर में हिन्दुओं के समर्थन में प्रदर्शन किया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बांग्लादेश में हिन्दुओं की जो हालत है वो सब जानते हैं। आये दिन उन पर हिंसा के मामले सामने आते हैं। कभी हिन्दू समुदाय की दुकानें लूट ली जाती है तो कभी हिन्दू महिलाओं के बलात्कार की खबरें सामने आती हैं। हाल ही में अब खबर सामने आ रही है ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें राजद्रोह के मामले में हिरासत में लिया है।

ISKCON: चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने 22 नवंबर को बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं को समर्थन देने के लिए प्रदर्शन किया और इस ही कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वो रैली में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा का विरोध कर न्याय की मांग कर रहे थे।

मो. यूनुस हिन्दुओं को बाँट रहे हैं – चिन्मय प्रभु

ISKCON: बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ क्या हो रहे हैं ये सब जानते हैं। वहां की अंतरिम सरकार कोई मौका नहीं छोड़ती है हिन्दुओं को प्रताड़ित करने का। सरकार के समर्थन से कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के लोगों द्वारा खुलेआम इस्कॉन और इस्कॉन भक्तों की हत्या करने की धमकियां दी जा रही है। बस इस ही के खिलाफ बांग्लादेश इस्कॉन के सेवा चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने आवाज उठायी तजि। उन्होनें बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार पर हिन्दुओं को आपस में बांटने की साजिश रचने की बात कही थी।

हिन्दू बांग्लादेश में असुरक्षित

बांग्लादेश के मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था। इस हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए चिन्मय ने कहा था कि चटगांव में तीन मंदिर खतरे में। लेकिन हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय से इन मदिरों की रक्षा की हुई है। साथ ही उनका कहना था कि बांग्लादेश में सभी हिन्दुओं कि जान खतरे में है जिस वजह से वो बांग्लादेश छोड़ पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के रास्ते भारत जा रहे हैं।

‘चिन्मय पर देशद्रोह का आरोप लगाया’

अब गलत के खिलाफ आवाज उठाना बांग्लादेश के लिए देशद्रोह हो गया? हाल ही में चिन्मय कृष्णा दस प्रभु पर देशद्रोही का आरोप लगाया गया था। कई हिन्दू संगठन से हुदे लोगों पर केस भी दर्ज किये गए थे। बांग्लादेशी पुलिस ने चिन्मय प्रभु के अलावा 19 और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और नेताओं खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article