Thursday, January 29, 2026

Iran-Israel War: खामेनेई ने ट्रंप को दी खुली चेतावनी, “ईरान सरेंडर नहीं करेगा, हमला हुआ तो अमेरिका भुगतेगा”

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रही भीषण जंग में अब अमेरिका की सीधी एंट्री ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है।

Iran-Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान से बिना शर्त सरेंडर की मांग की थी, जिसके जवाब में ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने दो टूक कहा है कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा और हमले की स्थिति में अमेरिका को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

“हम शहीदों का बदला लेंगे”, खामेनेई का इजरायल को अल्टीमेटम

Iran-Israel War: खामेनेई ने इजरायल को भी चेताया और कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है।

“हम शहीदों के खून को नहीं भूलेंगे और क्षेत्र में हुए हर हमले का जवाब देंगे,” उन्होंने दोहराया।

उन्होंने आगे कहा कि इजरायल को उसकी हरकतों की सजा जरूर मिलेगी।

ईरान का साफ संदेश, युद्ध या शांति किसी के दबाव में नहीं

Iran-Israel War: खामेनेई ने कहा, “जो लोग ईरान के इतिहास को जानते हैं, उन्हें मालूम है कि ईरान धमकी की भाषा नहीं समझता।

हम पर थोपी गई शांति या युद्ध दोनों स्वीकार नहीं हैं।”

तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका के किसी भी हमले का सीधा और तीखा जवाब दिया जाएगा।

ट्रंप की चेतावनी, “हम जानते हैं खामेनेई कहां छिपे हैं”

Iran-Israel War: G7 समिट से लौटने के बाद ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए।

हमारे पास उनकी सारी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी है।

हम जानते हैं खामेनेई कहां हैं, लेकिन अभी हमला नहीं करेंगे पर हमारा सब्र खत्म हो रहा है।”

ईरान के विदेश मंत्रालय की चेतावनी, “अमेरिका की दखल से छिड़ सकता है पूर्ण युद्ध”

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि अमेरिका ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप किया, तो यह पूरे मिडिल ईस्ट क्षेत्र में पूर्ण युद्ध की चिंगारी बन सकता है।

बयान में कहा गया कि अमेरिका को अब अपनी सीमाएं समझनी होंगी, वरना इसके नतीजे बेहद विनाशकारी होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article