Saturday, December 27, 2025

Iran Israel War: इजरायल ने दुनिया के सबसे बड़े तेल ठिकाने को बनाया निशाना

Iran Israel War: ईरान और इज़रायल के बीच छिड़ा युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। ईरान का इज़रायल पर हमला लगातार जारी है। वहीं इज़रायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अब ईरान के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

इसमें दुनिया का सबसे बड़ा गैस फील्ड ‘साउथ पारस’ भी शामिल है, जो अबषणीय रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

Iran Israel War: साउथ पारस फील्ड में भयंकर आग, उत्पादन ठप

इज़रायली हमलों में ईरान के दक्षिण में स्थित ऊर्जा बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है। साउथ पारस गैस फील्ड में भीषण आग लग गई है, जिससे उत्पादन पूरी तरह रोकना पड़ा।

यह फील्ड ईरान के ऊर्जा निर्यात और घरेलू आपूर्ति का सबसे अहम स्रोत था। इसके अलावा फजर जाम गैस रिफाइनिंग कंपनी, असालुयेह, शाहरान गैसोलीन डिपो और शाहर रे तेल रिफाइनरी को भी निशाना बनाया गया है।

तेल अवीव और हाइफा में तबाही

ईरान ने रविवार रात को इज़रायल पर जबरदस्त मिसाइल और ड्रोन हमले किए। इन हमलों में तेल अवीव और पोर्ट सिटी हाइफा को खासतौर पर निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइफा में 40 से अधिक मिसाइलें गिरीं।

जबकि तेल अवीव में 61 इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। अब तक 15 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। करीब 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

अडानी पोर्ट पर हमले की अफवाह

हाइफा में स्थित उस पोर्ट पर भी मिसाइल का मलबा गिरा है, जिसमें भारत के अडानी समूह की 70% हिस्सेदारी है।

हालांकि अडानी समूह ने इस बात से इनकार किया है कि पोर्ट को सीधे निशाना बनाया गया। समूह ने स्पष्ट किया कि पोर्ट पर सिर्फ मिसाइल के टुकड़े गिरे, कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है।

ईरान में पलायन और तबाही

इज़रायली जवाबी कार्रवाई के बाद ईरान के कई बड़े शहरों में अफरा-तफरी मच गई है। राजधानी तेहरान समेत कई जगहों से लोगों ने छोटे शहरों की ओर पलायन शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक ईरान में 220 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों लोग घायल हैं और इमारतें बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।

परमाणु ठिकानों पर हमला

इज़रायल ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु कार्यक्रम स्थलों को भी टारगेट किया है नतांज संवर्धन केंद्र, फोर्डो संयंत्र और इस्फाहन सुविधा केंद्र। इन हमलों का मकसद ईरान की परमाणु क्षमता को कमजोर करना बताया जा रहा है।

नेतन्याहू की चेतावनी

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खुली चेतावनी दी है कि वह अपने हर हमले की कीमत चुकाएगा।

उन्होंने ईरानी नागरिकों से अपील की है कि जो लोग सैन्य प्रतिष्ठानों या हथियार निर्माण इकाइयों के पास रहते हैं, वे तुरंत उस इलाके को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: NIA Raid: जिहाद के नाम पर बहकाने वालों पर NIA का एक्शन, भोपाल-झालवाड़ में 5 जगह मारी रेड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article