Thursday, December 4, 2025

Iran-Israel War: ईरान ने किया युद्ध का ऐलान, दागी 200 बैलैस्टिक मिसाइलें

Iran-Israel War: ईरान ने हिजबुल्ला नेताओं की हत्या के बाद इजरायल पर 200 बैलैस्टिक मिसाइलें दागी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कई मिसाइलें मध्य और दक्षिणी इजरायल में गिरी है, वहीं इस हमले को लेकर दिन में ही अमेरिका ने इजरायल को आगाह किया था और शाम होते ही ईरान ने इजरायल पर मिसाइले दाग दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Iran-Israel War: ईरान और हिज़बुल्ला का पुराना संबंध

बता दें कि ईरान और हिज़बुल्ला का पुराना संबंध है। ईरान को हिजबु्ल्ला का मुख्य संरक्षक माना जाता है। हिजबुल्ला एक शिया मुस्लिम राजनीतिक और सैन्य संगठन है, जो लेबनान में स्थित है और 1980 के दशक में स्थापित हुआ था। वहीं अगर बात की जाएं तो ईरान ने हिज़बुल्ला को वित्तीय, सैन्य और तकनीकी सहायता प्रदान की है। ऐसे में ईरान ने युद्ध का ऐलान कर दिया और इस युद्ध में कहीं न कहीं अमेरिका भी उतरता हुआ दिखाई दे रहा है।

Iran-Israel War:अमरीकी सेना को जरूरी संदेश

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमरीकी सेना को इजरायल पर ईरान के हमले को नाकाम करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया तो नतीजे गंभीर होंगे। इस हमले से इतर इजरायल के जाफा में भी फायरिंग की घटना में 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसे आतंकी हमला करार दिया गया है। इजरायल पर ईरानी हमले की खबर के बाद लेबनान की राजधानी बेरूत में जश्न मनाने वाली गोलियों की आवाजें सुनी गईं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article