Iran Israel War: ईरान इजरायल हमले की बीच क्यों अरब देश ने अपना एयर स्पेस देने से किया मना। ईरान औऱ इजरायल के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। जब से ईरान ने इजरायल पर हमला किया है तब से ही इजरायल बौखलाया हुआ है और हमला करने को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। वहीं अरब देशों ने इजरायल को ईरान पर हमला करने के लिए अपना एयर स्पेस देने से मना कर दिया है।
Iran Israel War: इजरायल ने किया 10 हजार सैनिक तैनात
अरब देशों कहना है कि वे इजरायल की सुरक्षा के लिए उसके साथ खड़े है, लेकिन हमले के लिए अपना एयर स्पेस नहीं देंगे। अरब देशों का कहना है कि अगर कोई देश उनके एयर स्पेस का यूज करते हुए ईरान पर हमला करता है तो ईरान उनपर हमला कर सकता है। वहीं इजरायल ने लेबनान हिज्बुल्लाह से खाली कराने के लिए 10, हजार सैनिकों को तैनात कर दिया है। ऐसे में अरब देशों के फैसले से इजरायल और अमेरिका का बड़ा झटका लगा है। जिन देशों ने अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. वो लंबे समय से अमरीकी साझेदार देश हैं।
इजरायल-अमरीका के लिए बड़ा झटका
रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सऊदी अरब और करार ने अमरीका से कहा है कि अगर उनके क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए कोई देश ईरान पर हमला करता है तो ईरान बदले में उन पर भी हमले कर सकता है। ईरान ने ऐसे संकेत भी दिए हैं। ऐसे में संघर्ष से बचने के लिए यह नहीं चाहते कि उनके हवाई या जमीनी क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ हो। अरब देशों का यह कदम इजरायल-अमरीका के लिए बड़ा झटका है। जिन देशों ने अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. वो लंबे समय से अमरीकी साझेदार देश हैं।