Iran And Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान दोनों को खुली चेतावनी दी है।
उन्होंने साफ कहा कि वह दोनों देशों की हरकतों से खुश नहीं हैं। ट्रंप ने जोर देकर कहा, “ईरान पर बम मत गिराओ।
अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ।” यह बयान ऐसे वक्त आया है जब हाल ही में दोनों देशों ने युद्धविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है।
Table of Contents
“तेहरान अब परमाणु शक्ति नहीं रहा”, ट्रंप का दावा
Iran And Israel War: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर बड़ा दावा किया कि अब तेहरान की परमाणु क्षमताएं खत्म हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि ईरान अब कभी भी अपना परमाणु कार्यक्रम पुनः खड़ा नहीं कर पाएगा।
इसके साथ ही ट्रंप ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि दोनों देशों ने सीजफायर के बावजूद आक्रामक कार्रवाई की।
ईरान और इजरायल, दोनों को चेतावनी
Iran And Israel War: ट्रंप ने नीदरलैंड रवाना होने से पहले कहा कि युद्धविराम लागू हो चुका है और सभी पक्षों को इसका सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “ईरान और इजरायल मेरे पास लगभग एक ही समय पर आए और बोले, शांति।
मुझे तभी एहसास हुआ कि अब समय आ गया है।” ट्रंप ने कहा कि इस संघर्ष में असली जीत मध्य पूर्व और पूरी दुनिया की है, लेकिन अगर दोनों देश धर्म और सत्य के मार्ग से भटके, तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
ईरान की मिसाइलें, इजरायल का पलटवार
Iran And Israel War: 23 जून की रात को ईरान ने इराक और कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर छह मिसाइलें दागीं।
कतर ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन बताया। जवाब में इजरायल ने दावा किया कि ईरान ने पहले सीजफायर तोड़ा और वह मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा था।
इसी के चलते इजरायली वायुसेना ने ईरान के मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाया।
“शांति या विनाश”?
Iran And Israel War: डोनाल्ड ट्रंप ने अंत में कहा कि अब यह फैसला इन दोनों देशों को करना है कि वे प्रेम, शांति और समृद्धि का रास्ता चुनते हैं या धर्म और अंधविरोध के नाम पर सब कुछ खो देते हैं।
ट्रंप का यह बयान न केवल चेतावनी है, बल्कि भविष्य के लिए एक सख्त संकेत भी है कि अमेरिका अब मूकदर्शक नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: Early Puberty: क्यों छोटी उम्र से ही लड़कियों को कर रही है प्यूबर्टी हिट ? जानिए वजह !