Thursday, September 19, 2024

International Yoga Day: पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कश्मीर को दिया ये मैसेज

Must read

International Yoga Day: आज यानि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसका प्रतिनिधित्व भारत करता है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 2014 में की थी। इस मौके पर आज वो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे और कुछ बातें भी कहीं। आइये जानते हैं कि उन्होनें जम्मू-कश्मीर में लोगों से क्या बातें कही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

International Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब ने योग को अपने एजुकेशन सेक्टर में सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया है। यूरोप मे भी योगा का चलन बढ़ रहा है। विश्व के बड़े-बड़े संस्थानों में योग को लेकर नए- नए शोध किये जा रहे हैं। योग का चलन बढ़ता जा रहा जो की समाज और लोगों के लिए एक अच्छा बदलाव है।

आगे उन्होनें ये भी कहा की इस मौके पर क्षीनगर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। आज वो यहां योग की शांति को महसूस कर रहे हैं। आगे उन्होनें, देश के सभी लोगों को, दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर में संबोधन के दौरान बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने ये दिया मैसेज

पीएम मोदी ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत आज से ठीक 10 साल पहले हुई थी और आज ये अपने ऐतिहासिक 10 वर्ष पूरे कर चुका है। 2014 में मैंने यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन 177 देशों किया था और ये अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था, तब से लेकर आज तक योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनता आ रहा है।

उन्होनें आगे ये भी मैसेज दिया कि योग का चलन निरंतर पूरे दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें, इस से आपका तन और मन दोनों को शांति मिलेगी।

उन्होनें आगे ये भी बताया कि योग करने वालों की संख्या दुनिया में निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है जो कि हमारे देश के लिए एक अच्छा बदलाव है।

हर साल पीएम मोदी के नेतृत्व में आयोजित होता है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जानें की घोषणा की थी। बस तब ही से हर साल इस कार्यक्रम को आयोजित पीएम मोदी के नेतृत्व में किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Hajj: हज यात्रा के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत के 68 यात्री थे शामिल

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article