Thursday, December 25, 2025

कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को लगेगा बड़ा झटका, रेसलिंग जैसे बड़े गेम्स हटाए

2026 में होने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स में इस बार भारत को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि इस बार कॉमन वेल्थ में से ज्यादातर वो गेम्स हटा दिए गए हैं, जिनमें भारत ने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार सिर्फ 10 खेलों को ही शामिल किया जायेगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडिशन की तारिख सामने आ गयी है। इसका आयोजन 2026 में ग्लास्गो एडिशन से होगा। ये 23 जुलाई से 4 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड में चलेंगे। इस बार कॉमन वेल्थ गेम्स एक बड़ा फैसला किया गया है। इस फैसले का नुकसान भारत को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, ग्लासगो एडिशन से ऐसे कई गेम्स हटा दिया गए, जिनमें भारत का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता है। ये सभी खेल ऐसे हैं जिनमें भारत के खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसमें क्रिकेट, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन और रेसलिंग जैसे बड़े गेम्स शामिल हैं।

ये बड़े गेम्स हटाए

2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का पिछला एडिशन बर्मिंघम में हुआ था । इस एडिशन में कुल 19 खेल शामिल हैं। इन खेलों में से शूटिंग, रेसलिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, डाइविंग, रोड साइकलिंग, बीच वॉलीबॉल, माउंटेन बाइकिंग, रग्बी सेवन, रिदमिक जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, स्क्वॉश और ट्रायथलॉन को हटा दिया गया है। इन सभी गेम्स में 5 ऐस है जिनमें भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इन गेम्स में भारत के पास हमेशा मेडल्स आते रहे हैं। इन गेम्स के हटने से भारत को कई मेडल्स का नुकसान हो सकता है।

ये खेल किये शामिल

जहां कॉमन वेल्थ में कुछ गेम्स हटाए गए है वहीं कुछ खेल ऐसे भी जो इस एडीशन में शामिल हुए हैं। ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों के मुताबिक इस बार पैरा बॉक्सिंग, एथलेटिक्स बाउल्स और पैरा बाउल्स जैसे कई गेम्स शामिल किये गए हैं। पूरे गेम्स की लिस्ट आप कॉमन वेल्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

शूटिंग और हॉकी को लिस्ट से क्यों हटाया?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 खत्म के ठीक 2 हफ़्तों बाद हॉकी वर्ल्ड कप है। ये 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच है, जो वावरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन और नीदरलैंड्स में होने जा रहे हैं। इस ही के चलते हॉकी को हटाना का फैसला किया है। हॉकी के बाहर होने से भारत काफी बड़ा झटका लगा है। हॉकी के अलावा शूटिंग और रेसलिंग, दो ऐसे खेले हैं, जिनमें पिछले एडिशन में भारतीय एथलीट्स मैडल लाये थे। लेकिन शूटिंग रेंज ग्लासगो से करीब 100 किलोमीटर ज्यादा दूरी पर है। इसलिए इसे भी लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके पीछे कॉस्ट कटिंग भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।

2022 में भारत इन गेम्स में लाया था इतने मैडल

इन गेम्स को हटाने का कारण कॉस्ट कटिंग बताया गया है। अगर हम 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के मेडल्स पर नजर डालें, तो भारत ने हॉकी में 2, क्रिकेट में 1, रेसलिंग में 12 और बैडमिंटन में 10 मेडल जीते थे। इन बड़े गेम्स के हटने से भारत को सीधे 25 मेडल्स का नुकसान हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article