Thursday, September 19, 2024

India Vs. Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें वो दो जगह जहां हो सकते है भारत के मैच

Must read

India Vs. Pakistan Champions Trophy: मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के मैच अब दुबई या श्रीलंका में हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना था,लेकिन भारतीय टीम की सुरक्षा और भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों को देखते हुए अब टीम इंडिया की पाक जाने के संभावनाएं नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आईसीसी से बात करेगा और निर्णय लेगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत किया जा सकता है। टीम इंडिया के मैच अब दुबई या श्रीलंका में हो सकते हैं।आपको शायद याद ही होगा इससे पहले एशिया कप में भी ऐसा ही कुछ हुआ था।

एएनआई की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों को आयोजित करने का सोच रही है। हो तो ये भी सकता है कि टीम इंडिया अपना ये मैच दुबई या श्रीलंका में खेले और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही आयोजित करवाए जाए। एशिया कप में भी ऐसी ही कुछ स्थिति थी जब भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।

पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है टीम इंडिया

सूत्रों के मुताबिक कोई भी भारतीय टीम का खिलाड़ी पाक जाने को तैयार नहीं है हालांकि अभी तो इस पर अभी और चर्चा होनी है। ऐसा इसलिए क्यूंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत आयी थी तो मुमकिन है कि टीम इंडिया को भी वहां जाना पड़े।

पाकिस्तान में कहां होने वाला था ये मैच, जानें

पाकिस्तान ने हाल ही में आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरा शेड्यूल भी तैयार कर चुका था। उसने भारत और पाकिस्तान के मैच को लाहौर में आयोजित करने का तय किया था। यह मुकाबला 1 मार्च को होने वाला था , लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने से उसके सारे ड्राफ्ट पर पानी फिर जायेगा। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में फिक्स किये थे।

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां चालू कर दी है। उसने करोड़ों रुपए खर्च करके मैदानों को ठीक करवाने का प्लान बनाया है। पीसीबी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीम्स ग्रुप ए में है। इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी इसी ग्रुप का हिस्सा है। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, और साउथ अफ्रीका को रखा गया है।

ये भी पढ़ें: ISRO Espionage Case: CBI ने बताया क्यों रचा गया था ISRO जासूसी प्रकरण, जिसमें नंबी नारायणन को फंसाया गया

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article